New Delhi : पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में पुलवामा घटना में पाकिस्तान की भूमिका स्वीकार करते हुये कहा कि हमने भारत को घर में घुस कर जवाब दिया। भारत को उनकी धरती पर धोया है। पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा घटना में 40 आर्मी जवानों की जान चली गई थी। घटना का जिम्मेदार पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था। इमरान खान कैबिनेट में विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा- पुलवामा में हमारी जीत इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान के लोगों की जीत है।
#WATCH: Pakistan's Federal Minister Fawad Choudhry, in the National Assembly, says Pulwama was a great achievement under Imran Khan's leadership. pic.twitter.com/qnJNnWvmqP
— ANI (@ANI) October 29, 2020
The government said in the beginning that all leads point towards Pakistan. It is good that Pak has admitted it. I am sure our government will utilise this admittance to tell the world that Pak needs to be blacklisted in the FATF: Union Minister &ex-Army Chief Gen (Retd) VK Singh https://t.co/U41FxiH4uF pic.twitter.com/AHeO3X13B0
— ANI (@ANI) October 29, 2020
#PakPulwamaAdmission | Fawad Chaudhary is not an ordinary minister, he is very close to Imran Khan himself. They are taking pride in the attack, it is an admission that the UN must cognizance of: Lalit Ambardar, Kashmiri Activist pic.twitter.com/AJPBim3meO
— Republic (@republic) October 29, 2020
#NewsAlert -Pakistan Journalist, Mona Alam speaks to @Zakka_Jacob on #Viewpoint: Pakistan has nothing to do with the Pulwama attacks, the comments by Fawad Chaudhary is far from an admission as it is far from reality. pic.twitter.com/tvCdUl0zjT
— CNNNews18 (@CNNnews18) October 29, 2020
मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा का श्रेय सभी को जाता है। हम सभी हितधारक हैं। चौधरी ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिये बड़े गर्व की बात है कि हमने भारत में प्रवेश किया और पुलवामा में उन्हें हराया। जिस तरह से हमारे सैनिकों और उनके बेटों ने उन्हें हराया वह भारतीय राजनीतिक नेतृत्व और भारतीय मीडिया के लिए शर्मिंदगी का वायस बना। चौधरी पूर्व स्पीकर और पीएमएल-एन पार्टी के सांसद अयाज सादिक द्वारा सदन के पटल पर एक दिन पहले की गई टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे।
सादिक ने आरोप लगाया था कि पुलवामा और उसके बाद भारतीय वायु सेना के जवाब से पाकिस्तानी नेतृत्व घबरा गया था। सादिक ने कहा था कि इमरान खान ने देश के राजनीतिक नेतृत्व के साथ बैठक से पहले ही भारतीय पायलट को लौटाने का फैसला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान खान सरकार इतनी घबरा गई कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पैर डर से कांपने लगे।
Maddison Mawali interviewing Pak Minster Fawad Chaudhary lol cc @iMac_too @coolfunnytshirt pic.twitter.com/IBXKlrIeqQ
— Deadpool (@rishabh_arya95) October 29, 2020
Respected journalist Rajdeep Sardesai gracefully grants a chance to Pakistan minister Fawad Chaudhry to clarify what he had said in the Pakistan parliament, where he admitted that Pakistan was behind the Pulwama terror attack.
My pranams to Shri Sardesai.pic.twitter.com/oDtUE8SAIU— Soumyadipta (@Soumyadipta) October 29, 2020
चौधरी ने गुरुवार को जवाब दिया कि सादिक ने विश्वास के साथ झूठ बोला था। सादिक झूठे और शर्मनाक बयान जारी करके पाकिस्तान के हितों के खिलाफ गये हैं। सादिक ने कहा कि सरकार की आलोचना करें, लेकिन राज्य की आलोचना न करें। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि स्पीकर के रूप में उनकी क्षमता में, अयाज सादिक आंतरिक विचार-विमर्श में शामिल थे।