New Delhi : दिल्ली के पास बल्लभगढ़, फरीदाबाद में दिनदहाड़े निकिता तोमर नाम की एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की जान गोली मार कर ले ली गई। तौफीक नाम के एक शख्श ने इस भयानक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिससे साफ पता चलता है कि निकिता तोमर को वह जबरदस्ती कार में बिठाना चाह रहा था और जब वो नहीं मानी तो गोली मार दी। गोली निकिता की कनपटी में लगी। निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तौफीक उस पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रहा था और जब वो नहीं मानी तो उसने इस घटना को अंजाम दिया।
CCTV footage shows a girl named Nikita Tomar being shot dead by an assailant (Taufeeq) outside her college in Ballabgarh, Faridabad. Shooter and associate flees in car. Police have arrested Taufeeq. pic.twitter.com/idOPIDZfDo
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) October 27, 2020
Haryana: Police have arrested the main accused and his accomplice in #Ballabhgarh incident pic.twitter.com/8Dv4f36Da6
— ANI (@ANI) October 27, 2020
#Breaking | Family of girl shot dead in Faridabad make shocking claim.
Girl was being forced to convert religion to marry the man who ended her life by shooting her in broad daylight.
Listen in. pic.twitter.com/8dJX5An1Rx
— TIMES NOW (@TimesNow) October 27, 2020
Nikita Tomar murder: Taufeeq alias Sajid introduced himself as Rahul, was pressurising her to embrace Islam. Read details of the FIR Nikita filed a day before she was shot dead https://t.co/yxr7Z2ptQf
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 27, 2020
निकिता बी-कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी जो परीक्षा देने के बाद घर जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि घटना को अंजाम देने के बाद तौफीक अपने सहयोगी के साथ सफेद रंग की कार में भाग जाता है। यह घटना सोमवार (26 अक्टूबर) को हुई। अस्पताल पहुंची निकिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी के अनुसार, आरोपी तौफीक हरियाणा राज्य के टाउनशिप सोहना का रहनेवाला है। इस घटना से पहले भी निकिता के परिवार के सदस्यों ने कुछ महीने पहले तौफीक के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
जयवीर राठी ने बताया- सोहना से आये तौफ़ीक़ को पीड़िता के बारे में पता था और उत्पीड़न और छेड़छाड़ के लिए कुछ महीने पहले पीड़िता के परिजनों द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन समझौता हो गया था।
रिपोर्टों के अनुसार, तौफीक हाई स्कूल तक निकिता के साथ ही पढता था। उसे अपना दोस्त बनाने के लिये दबाव डाल रहा था। 2018 में कथित तौर पर निकिता का अपहरण कर लिया था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच फिर समझौता हो गया था। घटना से एक दिन पहले निकिता ने एक एफआईआर दर्ज की थी जिसमें उसने कहा था कि साजिद ने खुद को राहुल के रूप में पेश किया था और 25 जुलाई, 2020 से परेशान कर रहा था। उसने कहा कि साजिद उसे इस्लाम में बदलने की कोशिश कर रहा था।
हालांकि निकिता ने इस बारे में अपने माता-पिता से जिक्र नहीं किया और 11 अगस्त को उसका सामना करने का फैसला किया। उस दिन जब निकिता साजिद से मिलने गई, तो उसने कथित तौर पर उसे नशीली ड्रिंक पिला दी। इसके बाद गाड़ी में उसकी गंदी तस्वीरें लीं। धमकी दी थी कि अगर वह इस्लाम में परिवर्तित नहीं हुई और उससे शादी नहीं की तो अंजाम भुगतेगी। 11 को राहुल ने अपनी असली पहचान बताई।