New Delhi : भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही समय पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध का फैसला करेंगे। वे हमेशा सही वक्त पर फैसले लेते हैं। धारा 370 के उन्मूलन और राम मंदिर का निर्माण की तरह इस बार भी सबकुछ तय है। सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय किया गया है। एक वीडियो क्लिप में स्वतंत्र देव सिंह यह कहते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रहे हैं। अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
#BJP’s #UttarPradesh chief Swatantra Dev Singh said Prime Minister #NarendraModi has decided when the country would be at war with #Pakistan and #China.https://t.co/ColWxnahXT
— The Hindu (@the_hindu) October 25, 2020
Swatantra Dev Singh’s reported remarks appear to deviate from India’s stand.https://t.co/n2E5y7dhSK
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) October 25, 2020
PM Modi has 'decided' date of war with China, Pakistan: UP BJP president
In a controversial remark, BJP's Uttar Pradesh chief Swatantra Dev Singh said prime minister Narendra Modi has “decided” when the country would be at war with Pakistan and China https://t.co/nJAgwikVzF pic.twitter.com/48Dgr6EGby
— The Times Of India (@timesofindia) October 25, 2020
उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रमुख ने कहा- राम मंदिर और धारा 370 पर फैसले की तरह, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि चीन के साथ युद्ध होगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वीडियो शुक्रवार को भाजपा विधायक संजय यादव के घर पर एक कार्यक्रम का है। अनुच्छेद 370, राम मंदिर और भारत चीन युद्ध के अलावा भाजपा प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान युद्ध का उल्लेख किया क्योंकि उन्होंने कहा कि सभी तिथियां मोदी द्वारा तय की गई हैं।
उन्होंने कहा- संबंधित तिथि तय है। प्रधानमंत्री सही समय पर बतायेंगे। यह दावा करते हुए सवतंत्र देव कह रहे हैं कि भाजपा की केंद्र की सरकार श्रीराम और श्रीकृष्ण के मार्ग पर चल रही हैं। हमने देश के गरीबों को नहीं छोड़ा, देश का अपमान नहीं होने दिया।
वैसे इस “तारीख” विवाद के बाद सांसद रवींद्र कुशवाहा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यह टिप्पणी की है। इस पर विवाद कायम करने का कोई मतलब नहीं है।