New Delhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीएए जल्द ही लागू किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई। नड्डा ने सिलीगुड़ी में सामाजिक समूहों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून से सभी को लाभ होगा, हम इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह बंगाल में फूट डालो और राज करो की राजनीति में शामिल हैं, जबकि भाजपा सभी के विकास के लिए काम करती है।
Bengal polls on mind, BJP chief JP Nadda says CAA will be implemented soon, cites pandemic for delay
Read: https://t.co/iUnH5ZHkQ7
— The Indian Express (@IndianExpress) October 19, 2020
@BJP4India national president @JPNadda Monday said the execution of the Citizenship (Amendment) Act has been delayed due to the pandemic and asserted that the law will be implemented soon.#BJP #CAA https://t.co/usum1jz1th
— Oneindia News (@Oneindia) October 19, 2020
उन्होंने कहा- भाजपा और मोदी जी की मूल नीति है – सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास। अन्य पार्टियों की नीति समाज को अलग करने, अलग रखने और शासन करने की है। अफसोस की बात है कि ममता जी की सरकार ने किसान सम्मान निधि को बंगाल में लागू नहीं होने दिया। बंगाल के 76 लाख किसान इससे वंचित हैं।
जेपी नड्डा ने कहा- आपने देखा होगा कि ममता जी ने हिंदू समाज के लिए इतने लंबे समय तक कितना संघर्ष किया। अब जब यह समझ में आ गया है, तो इसमें शामिल होने के लिए हर समाज को लुभाने की कोशिश की जा रही है। ये वो लोग हैं जो केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं, केवल सत्ता में रहने के लिए राजनीति करते हैं।
अपने एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे नड्डा ने 2021 में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ चर्चा की। भाजपा अध्यक्ष ने सीएए पर कहा- आप जल्द ही देखेंगे कि सीएए प्रभावी हो रहा है और सबको इसका लाभ मिलना सुनिश्चित करेंगे। अब नियम बनाये जा रहे हैं। कोरोना के कारण कुछ रुकावट आई है। जैसे ही कोरोना में लॉकडाउन हटाया गया, नियम बनाए जा रहे हैं। यह मिलना निश्चित है।
सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद, नड्डा ने आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले यहां के नौक घाट में समाज सुधारक ठाकुर पंचानन बर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी नड्डा के साथ मंदिर का दौरा किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा ने पिछले कुछ महीनों में बंगाल में कई रैलियों और पार्टी कार्यक्रमों को संबोधित किया है। मार्च में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह राज्य की भाजपा की पहली यात्रा है।