New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में उथल-पुथल मची हुई है। अभिनेता के जाने के बाद लोगों ने भाई-भतीजावाद, बाहरी व्यक्ति, मूवी माफिया से जुड़े सभी मुद्दों के बारे में सवाल उठाया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर उठ रहे सवालों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई को महाराष्ट्र की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। बॉलीवुड में हॉलीवुड के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली फिल्में बनाई जा रही हैं। बॉलीवुड सिनेमा के प्रेमी दुनिया भर में हैं। हम इस तरह एक एजेंडे के तहत इसे बर्बाद करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे। हम बॉलीवुड के साथ खड़े हैं।
#Breaking: #Sushant ke nidhan ke #Bollywood par uthe kai sawal, ab maha CM #UdhavThackeray ne diya jawab#SushantOurPride#SushantSinghRajput#SushantSinghRajputCase#SushantConspiracyExposed#SSRWarriors#SSRians#SSRMurderCase
Link->https://t.co/J6z153710S pic.twitter.com/cCRIHe71Fl
— Film window (@Filmwindow1) October 15, 2020
बॉलिवूडला बदनाम करण्याचा प्रयत्न; मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांचा आरोपhttps://t.co/tYTkxsHt01#Bollywood #Mumbai #UdhavThackeray pic.twitter.com/VulSvXZ080
— Opoyi Marathi (@OpoyiMarathi) October 15, 2020
उद्धव ठाकरेंनी सांगितलं मुंबई अन् बॉलीवुडचं महत्व, म्हणाले…#UddhavThackeray@OfficeofUT@uddhavthackeray#Bollywoodhttps://t.co/krKCxzJVZ8
— Lokmat (@MiLOKMAT) October 15, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सिनेमा जगत के बड़े मनोरंजन उद्योग के कारण बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। सिनेमा के कारण उनके अपने कलाकार बेहद लोकप्रिय हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड को कुछ लोगों के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है, यह बहुत दुखद है। बॉलीवुड को ख़त्म करने या बॉलीवुड में कदम रखने की जो कोशिश की जा रही है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म निर्माताओं को लुभाने के लिए राज्य में फिल्म सिटी बनाने की योजना की घोषणा की थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड उद्योग के लिए काम करने वाले सभी लोगों के साथ बैठक की।