सुपरहिट फरेब के स्टार, रानी मुखर्जी के पहले हीरो आईसीयू में भर्ती, पाई-पाई को तरसे, सलमान-पूजा ने की मदद

New Delhi : सुपरहिट फिल्म फरेब के स्टार और रानी मुखर्जी के पहले हीरो फ़राज़ खान हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं और पाई-पाई के लिये तरस रहे हैं। इलाज के लिये पैसे ही नहीं है। उनके दोस्तों ने उनकी मदद के लिये कैंपेन चलाया है। फ़राज़ खान के पिता युसुफ खान भी फिल्मों में थे। अमर अकबर एंथोनी के जेबिस्को के रोल में वो याद किये जाते हैं जो परबीन बॉबी का बॉडीगार्ड होता है और अमिताभ बच्चन का प्रतिद्वंद्वी। अमिताभ बच्चन के साथ कई अन्य फिल्मों में भी उन्होंने काम किया था। उनके लड़के फ़राज़ खान को 1996 में ब्रेक मिला फिल्म फरेब से।

फ़राज़ ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के दौरान खूब मेहनत की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत की कि वह अपने काम में अपना सर्वश्रेष्ठ रखें।1998 की रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म मेहेंदी में उन्होंने यादगार रोल निभाया। उनकी पहली फिल्म ‘फरेब’ सुपरहिट थी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने समय में काफी सराही गई।
फ़राज़ लगभग एक साल से अपनी छाती में खाँसी और संक्रमण से पीड़ित थे। हाल ही में खांसी बढ़ गई थी। कोरोना की वजह से उन्होंने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से परामर्श करने का निर्णय लिया। 8 अक्टूबर 2020 को वीडियो परामर्श में डॉक्टर ने उनकी स्थिति देखी और सिफारिश की कि वह खुद को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराएं क्योंकि उनकी खांसी काफी तीव्र थी और किसी भी अन्य संक्रमण को रोकने के लिए, अस्पताल में भर्ती करना जरूरी था। एम्बुलेंस अपने रास्ते में थी तभी फ़राज़ को अचानक दौरे का सामना करना पड़ा।
वह अचानक अनियंत्रित रूप से हिलना शुरू हो गये। वे बेंगलुरू के विक्रम हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उसे खतरे से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए 7-10 दिनों की महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता होगी। इस पर लगभग 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। उनके दोस्तों और भाई ने आर्थिक मदद के लिये मुहिम चलाई है जिसमें कहा गया है कि फराज को फिल्मों में काम करते हुए कई साल हो चुके हैं। और 25 लाख की बड़ी रकम की व्यवस्था की जानी है।

इस अपील पर सलमान खान ने उनके परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई है। पूजा भट‍्ट ने भी उनकी आर्थिक मदद की है और लोगों से अपील की है कि सभी लोग उनकी मदद के लिये आगे आयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *