New Delhi : महाभारत में भीष्म पितामह के रोले को निभाने वाले मुकेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित चेहरा हैं। अपने दमदार आवाज़ और प्रभावशाली अभिनय की वजह से मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह के किरदार को ऐतिहासिक बना दिया था। शायद यही वजह है कि बाद के दिनों में जितने भी नए लोगों ने इस किरदार को निभाया है उनको वो सम्मान और प्यार नहीं मिल पाया जो कभी मुकेश खन्ना को मिला था । लेकिन शायद कम ही लोगों को यह पता होगा कि भीष्म पितामह की तरह मुकेश खन्ना भी अविवाहित है । कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महाभारत के इस किरदार से वो इतना ज्यादा प्रभावित हो गए कि अपने वास्तविक जीवन में भी उसको वो फॉलो करने लगे ।
Fact:The Bhishma pratigya scene was done under one take,what a superb acting by Mukesh Khanna sir.#Mahabharat #mukeshkhanna @DDNational @actmukeshkhanna pic.twitter.com/Fm0Ghl5HPD
— Kirankumar Mehtre (@MehtreKiran) April 4, 2020
Just Go through each scene & conversation between #ShriKrishna & pitamah #Bhishma, you will definitely understand the beauty of #BRChopra's #Mahabharat#MukeshKhanna #NitishBharadwaj#MahabharatOnDDBharti pic.twitter.com/vpR7DOyDEf
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) May 7, 2020
महाभारत के इस सीन में क्या है ऐसा जिसे देख लोग नहीं रोक पा रहे अपने आंसू@DDNational#Mahabharat #MahabharatOnDDBharti #TVSerial #BhishmaPitamah #bhishma #Emotional #Trending #DDNational #Doordarshan #History #Battle #MukeshKhanna #India #PeopleOfIndia #StoriesOfIndia #NEWJ pic.twitter.com/9VFKGdROHc
— NEWJ (@NEWJplus) May 7, 2020
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनके अविवाहित होने का वजह पूछा गया तब इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब ये सवाल मुझसे हर इंटरव्यू में पूछा जाता था । विवाह एक पवित्र संस्था है और मैं इसका भरपूर सम्मान भी करता हूँ । कहा जाता है कि जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती है और लगता है भगवान् ने मेरी जोड़ी बनायीं ही नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि भीष्म पितामह के किरदार से प्रभावित होकर मैंने ये निर्णय लिया है । लेकिन मैं आप सब को ये बता दूँ कि मैं उनकी तरह महान नहीं हूँ । मैं एक साधारण आदमी हूँ और मैंने किसी तरह की कोई प्रतिज्ञा भी नहीं ली है । शादी किसी भी व्यक्ति का निजी मामला होता है। ये नसीब में लिखा होता है और शायद ये मेरे नसीब में नहीं था । बस यही बात है और ऐसी कोई ऐसी बात नहीं है जिसको लेकर बहस की जाए ।
अभी हाल के दिनों में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो में अपने नहीं जाने वजह इसको फूहड़ और बेतुका बताया । उनके इस बेबाकीपन से महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान काफी बौखला गए और उसके बाद शुरू हो गया एक- दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोपों का दौर । उनके आपसी विवादों से आहत होकर गुफी पेंटल ने कहा कि कपिल शर्मा के शो में नहीं जाने का वजह जो मुकेश खन्ना ने दिया है वो उनका व्यक्तिगत मामला है । इस मामले में कपिल शर्मा की टीम या सोनी टीवी को आगे आकर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी।
नहीं गए The Kapil Sharma शो में Mukesh Khanna, कहा वो शो है घटिया और वाहियात@actmukeshkhanna#MukeshKhanna #TheKapilSharmaShow #Bollywood #FilmyNEWJ pic.twitter.com/ltZ3eH44VL
— Filmy NEWJ (@FilmyNewj) October 6, 2020
गजेन्द्र चौहान को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी । उन्होंने यह भी कहा कि दोनों काफी सीनियर कलाकार हैं और उनको इस तरह की बचकानी हरकते नहीं करनी चाहिए ।उनके इन आपसी मतभेदों की वजह से उनकी वर्षों की अर्जित प्रतिष्ठा कहीं धूमिल न हो जाये।