अक्षय कुमार की इमोशनल अपील- पूरी बॉलीवुड को बदनाम नजर से देखना गलत है, ऐसा मत करो

New Delhi : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि वे बॉलीवुड को लेकर अपना सकारात्मक रवैया बरकरार रखें। क्योंकि बॉलीवुड आजतक वही करता आया है जिसकी डिमांड पब्लिक ने की है। उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं हो सकता कि फिल्म इंडस्ट्री का हर आदमी बुरा हो, गलत काम करता हो। पूरी बॉलीवुड को बदनाम नजर से देखना गलत है। ऐसा मत करो। यहां भी अच्छे लोग हैं, भटके हुये लोग हैं और गलत करनेवाले भी होंगे, जैसा कि दूसरे इंडस्ट्री में भी है। यह सिर्फ एक ऐसी इंडस्ट्री नहीं है जो रोजगार देती है। एक ऐसी इंडस्ट्री जो समाज को हर पल आगे बढ़ने का हौसला भी देती है, मनोरंजन भी करती है, जीवन को सुखद और आनंददायी बनाती है।

अक्षय कुमार का यह वीडियो काफी वायरल हो गया है। इंडस्ट्री के काफी लोग इस पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। निर्माता रूनी स्क्रूवाला ने कहा- ये हुई न बात। इसीलिये पूरी इंडस्ट्री में अक्षय कुमार अलग हैं। सबसे अलग। कई दूसरे लोग भी इस वीडियो पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में अक्षय कुमार ने सुशांत प्रकरण के बाद बॉलीवुड में उत्पन्न परिस्थितियों की विस्तार से विवेचना की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत प्रकरण के बाद जो परिस्थितियां बनी हैं उससे हमें अपने अंतरमन में झांकने का मौका मिला है। हमें महसूस हुआ है कि इंडस्ट्री में क्या गलत हो रहा है।
सुशांत प्रकरण के बाद एनसीबी की कार्रवाई में भी सबकुछ सामने आ रहा है। यह लीगल मामला है और भारतीय संविधान के अनुसार इसमें भी गलत करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसा नहीं है फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की भनक किसी को नहीं थी। सबको भनक थी। जैसे अन्य इंडस्ट्री में भी इस तरह के गलत लोग, गलत चीजें और गलत व्यवहार है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपने अपने प्यार से बनया है। हमने फिल्मों के जरिये हमारे देश के कल्चर और वैल्यू को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है।

अक्षय कुमार ने वीडियो में पबलिक अपील करते हुये कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि इंडस्ट्री का हर इंसान सरकार व कानून के साथ पूरी तरह सहयोग देगा। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसे तो मत करो न कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया की नजरों के साथ देखो। यह गलत है। हालांकि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट‍्वीट कर कहा कि बॉलीवुड में जब तक मूवीमाफिया गैंग काम कर रहा है तब तक इस इंडस्ट्री का कुछ नहीं हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *