New Delhi : तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने लंदन में भारतीय उच्चायोग से अपनी सुरक्षा की डिमांड की है। उन्होंने इसकी डिमांड करते हुये कहा है – मुझे हिंदू रीति रिवाजों का पालन करने के लिये मुस्लिम कट्टरपंथी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और कट्टरपंथी नाराज हो गये हैं। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने अनुयायियों को “शुभो महालया” की कामना की थी और बधाई दी थी। पारंपरिक पोशाक में देवी दुर्गा के रूप में उनकी तस्वीर काफी वायरल हो गई।
सांसद ने विदेश मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को भी इस मसले पर सचेत किया है। बसीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को उत्तर प्रदेश के देवबंद शहर जहां देश के सबसे बड़े इस्लामी मौलवियों का जमावड़ा है, से नसीहत मिली है कि “पश्चाताप” कर लो। फिलहाल नुसरत जहां एक बंगाली फिल्म की शूटिंग के लिये रविवार से लंदन में ही हैं। इस फिल्म की शूटिंग आज बुधवार 30 सितंबर से शुरू हो रही है और 16 अक्टूबर तक शूटिंग का शिड्यूल है। इस शिड्यूल के दौरान उन्होंने यूके में अपने लिये सुरक्षा की डिमांड की है।
बता दें कि उन्होंने सबसे पहले 17 सितंबर को एक फोटो पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला और उसके बाद 20 सितंबर को एक वीडियो पोस्ट किया। यूके में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार को लिखे अपने पत्र में एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत ने लिखा है- मुझे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर धमकी मिल रही है।
फेसबुक / इंस्टाग्राम / ट्विटर, आदि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ कट्टरपंथी लगातार धमकी दे रहे हैं। मैं मानसिक रूप से परेशान हो गई हूं और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हूं। जरूरी है कि मैं सुरक्षित महसूस करूं। ऐसे में मुझे प्रोटेक्शन की जरूरत है।