गुस्से में समाज- कंगना बोलीं- दोषियों को शूट कर दो तो अक्षय कुमार बोले- सबको सूली पर चढ़ा दो

New Delhi : हाथरस की घटना पर पूरा देश उबल रहा है। सभी आक्रोशित हैं। इस घटना में परिजनों को मुआवजा और पूर्ण न्याय को लेकर भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण अपनी टीम के साथ नई दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में धरना दे रहे हैं। तो दूसरी तरफ सेलेब्रिटीज भी उबाल में हैं। सुबह में बॉलीवुड कंगना रनौत ने सबसे पहले कहा – हाथरस के दोषियों को शूट कर दो। तो शाम में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने ट‍्वीट किया- हाथरस ने शर्मशार कर दिया है, इनके लिये एक ही सजा है, सूली पर चढ़ा दो सबको। दोनों की प्रतिक्रियाओं में आक्रोश एक जैसा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट‍्वीट किया- हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय है और क्रूरता से परे है। आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी। अक्षय कुमार ने ट‍्वीट किया- गुस्से में हूं और निराश भी! हाथरस की घटना से। कब रुकेगा यह सब? हमारे कानून और उनका प्रवर्तन इतना सख्त होना चाहिये कि सजा के बारे में सोचा कर ही अपराधियों की रूह कांप जाये। दोषियों को सूली पर चढ़ा दो। बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिये आवाज उठाओ। कम से कम हम यह तो कर ही सकते हैं।
इससे पहले कंगना रनौत ने ट‍्वीट किया- इनको सार्वजनिक रूप से शूट करो, इनका और क्या समाधान है ? पूरे देश के लिये दुखद और शर्मनाक दिन है। हमने अपनी बेटियों को फेल कर दिया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट‍्वीट किया- हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी के लिये जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक ऐसी घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है। दोषियों को सख्त सजा दो।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट‍्वीट किया- आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना के विरोध में जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किये। दूसरे राजनीतिक दलों ने भी विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *