New Delhi : एनसीबी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है। न्यूज चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने कबूल लिया है कि वे व्हाट्सऐप पर चैट करके माल मंगवाती थीं। उन्होंने यह भी कबूल कर लिया है कि माल खुद के लिये मंगवाती थीं। उनसे ब्यूरो के पांच अफसर पूछताछ कर रहे हैं। उनके दो फोन की क्लोनिंग और जांच की जायेगी। दीपिका तय समय से 10 मिनट पहले ही एनसीबी की ऑफिस पहुंच गईं। इस मामले में श्रद्धा कपूर भी एनसीबी ऑफिस पहुंच गई हैं और सारा अली खान भी। इन तीनों एक्ट्रेस को एकसाथ बिठाकर भी पूछताछ की जा रही है। दीपिका के कबूलनामे से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई है। कहां तो वे टीवी पर आकर ऐसे लोगों को उबारने की बातें करती थीं वहीं सच्चाई यह है कि वे खुद ही माल के मकड़जाल में फंसी हुई हैं।
#DeepikaPadukone Accepts Drug Chats with Manager #Karishma: Report https://t.co/unAIyOIO7M
— India Forums (@indiaforums) September 26, 2020
This year's IIFA Awards will be held at the NCB office. @IIFA #IIFA #ISupportShraddhaKapoor #IStandwithDeepika #IStandWithShraddhaKapoor #SaraAliKhan #ShraddhaKapoor #DeepikaPadukone @deepikapadukone @ShraddhaKapoor #NCB pic.twitter.com/WcpRUqP5bT
— Rosy (@RosyMariaOO7) September 26, 2020
Sara Ali Khan Joins Deepika Padukone And Shraddha Kapoor At NCB Office For Questioning https://t.co/pA7bVPP5nn #saraalikhan #deepikapadukone #shraddhakapoor
— FilmiBeat (@filmibeat) September 26, 2020
तीनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बुरे तरीके सारा अली खान फंसी हुई हैं। उनका नाम रिया चक्रवर्ती ने भी लिया था। अभी रिया अपने भाई के साथ जेल की हवा खा रही हैं। क्वान कंपनी की भूमिका को लेकर भी बड़े सवाल हैं। दरअसल रिया चक्रवर्ती के अलावा आज पूछताछ में शामिल तीनों एक्ट्रेसेस के व्हाट्स ऐप चैट क्वैन मैनेजमेंट कंपनी की जया साहा के साथ हैं। तीनों अलग-अलग समय पर जया साहा से माल मांगती थीं। शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने जया शाहा से चैट की बात कबूली थी और कहा था कि वे सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के लिये माल मंगवाती थीं और रखती थीं।
इधर इस मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक अफसर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और मूवी माफिया करन जौहर ने शनिवार की रात एक स्टेटमेंट नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है कि अनुभव चोपड़ा और क्षितिज से उनकी कोई व्यक्तिगत नजदीकी नहीं है। अनुभव सिर्फ दो बार तीन-चार महीने के लिये प्रोजेक्ट बेस्ड काम के लिये धर्मा प्रोडक्शन से 2011-12 में जुडे़ थे। इसी तरह क्षितिज प्रसाद धर्मा प्रोडक्शन के साथ प्रोजेक्ट बेस्ड वर्क में कान्ट्रैक्चुअल बेसिस पर नवबंर 2019 में जुड़े।
करन जौहर ने अपनी नोटिस में कहा है कि जहां तक 28 जुलाई 2019 की मेरी पार्टी का सवाल है तो उस पर मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं उस पार्टी में कुछ भी गलत नहीं हुआ था। न तो मैं कंज्यूम करता हूं न इस तरह की चीजों को तवज्जो देता हूं। मुझे लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। कुछ न्यूज पेपर, टीवी चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मेरी इमेज को खराब किया जा रहा है। अगर यह सब नहीं रुका तो मुझे इसे रोकने के लिये कानूनी रास्ता अख्तियार करना होगी।
Mumbai: Actor Deepika Padukone arrives at Narcotics Control Bureau (NCB) SIT office.
She has been summoned by Narcotics Control Bureau to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajputDeathCase. pic.twitter.com/kzxaHGvXFl
— ANI (@ANI) September 26, 2020
#WATCH: Actor Sara Ali Khan reaches Narcotics Control Bureau zonal office in Mumbai.
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/QTu5CFSBrr
— ANI (@ANI) September 26, 2020
#WATCH: Actor Shraddha Kapoor reaches Narcotics Control Bureau zonal office in Mumbai.
She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/RT2uGlC9DW
— ANI (@ANI) September 26, 2020
— Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020
वैसे, करन जौहर की पार्टी की एनसीबी में कंप्लेन करनेवाले शिरोमणि अकाली दल के नेता सिरसा ने कहा है कि एनसीबी जल्द ही करन जौहर को भी समन करेगा। वे अब बच नहीं सकते हैं।