सादगी की मिसाल हैं मुकेश अंबानी- JIO दफ्तर में बॉस की तरह नहीं, सादगी से बैठकर काम करते हैं

New Delhi : मुकेश अंबानी एक बार फिर देश के सबसे अमीर इंसान बने हैं। लगातार कई सालों से उन्हें दौलत के मामले में कोई पछाड़ नहीं पाया है। रिलायंस के ओनर मुकेश अंबानी के बिजनेस आइडियाज की तरह ही खास उनका जियो का हेड ऑफिस है। हाल ही में रिलायांस जियो के नए हेड ऑफिस की कुछ तस्वीरें सामने आई जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे। यहां अंबानी ऑफिस के आम कर्मचारियों के साथ खुले में बैठते हैं। अंबानी ने अपने ऑफिस में केबिन कल्चर को खत्म किया है। यहां ओपन ऑफिस कल्चर को बढ़ावा दिया गया है।

नवी मुंबई के ठाणे बेलापुर रोड पर बनी रिलायंस जियो की कमर्शियल बिल्डिंग को हर्मन मिलर रीच अवॉर्ड मिल चुका है। इस आठ मंजिला इमारत में ऐसी बहुत सारी खूबियां हैं, जो इसे यूनिक बनाती हैं। जियो के ऑफिस में सभी चीजें हाईटेक हैं। यहां पर स्क्रैप से कई चीजें तैयार की गई हैं। मुंबई की सड़कों पर जो काले-पीले कलर की जो कैब दौड़ते नजर आती है, वैसी ही कैब स्क्रैप मटेरियल से ऑफिस के अंदर बनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी लागत करीब 21 अरब रुपए है। मुंबई के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में बना ‘रिलायंस जियो’ का ऑफिस अब तक के रिलायंस के सभी ऑफिसेस में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। यहां लगभग हर बिल्डिंग कांच की है, इसके अलावा कैंपस में बड़ा लॉन, गेस्ट हाउस और होटल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *