इस देवता की पूजा करते हैं मुकेश अंबानी..जिससे दिन-रात भरता है उनका खजाना, पैसा ही पैसा

New Delhi : मुकेश अंबानी कोई भी काम करने से पहले राजस्थान के एक मंदिर में आना नहीं भूलते हैं। ये मंदिर है राजसमंद स्थित श्रीनाथजी का। जिनकी वो पूजा करते हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी बिना किसी को बताए इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मां कोकिलाबेन हैं इस मंदिर के ट्रस्ट की वाइस प्रेसिडेंट। बर्थडे से लेकर कोई प्रोडक्ट तक की लॉचिन्ग में मुकेश अंबानी परिवार नाथद्वारा मंदिर में मत्था टेकना नहीं भूलता है। ये भगवान श्रीनाथ का मंदिर है। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन इस मंदिर के ट्रस्ट की वाइस प्रेसिडेंट हैं। अंबानी परिवार की ओर से इस मंदिर में काफी डोनेशन दिया जाता है।

अनिल अंबानी की भी है यहां आस्था- मुकेश अंबानी की तरह उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की भी श्रीनाथ जी में गहरी आस्था है। निजी और प्रोफेशनल लाइफ में कोई भी बड़े फैसले लेने से पहले अनिल यहां आना नहीं भूलते हैं। रिलायंस पावर की शुरुआत से पहले भी अनिल अंबानी यहां दर्शन करने पहुंचे थे। ग्लैमरस लाइफ जीने वाले अनिल अंबानी का परिवार काफी धार्मिक है।
कृष्ण के बाल रूप हैं श्रीनाथजी- नाथद्वारा के पास श्रीनाथजी भगवान कृष्ण का बाल रूप है। ये मंदिर उदयपुर से करीब 50किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में है। श्रीनाथजी वैष्णव संप्रदाय के इष्टदेव हैं। राजस्थान और गुजरात के लोगों की इनमें सबसे ज्यादा आस्था है।
भारतीय अरबपतियों में भी मुकेश अंबानी टॉप पर – फोर्ब्स ने मार्च में दुनिया के 2043 अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें अंबानी की 33rd पोजिशन है। भारत के अरबपतियों में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं। उनकी कुल एसेट्स 1.51 लाख करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *