New Delhi : मंदिर के एक कर्मचारी की किस्मत रातोंरात चमक गई है। बेहद मामूली नौकरी करनेवाले युवक को 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। उसने ओनम के मौके पर आनेवाले विशेष लॉटरी टिकट महज 300 रुपये में खरीदा था। उसे टैक्स अदा करने के बाद भी 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। युवक ने अपनी लॉटरी निकलने की खबर के बाद अपना लॉटरी टिकट एक बैंक के लॉकर में रख लिया है, क्योंकि उसको डर है कि लोग घात लगाकर उसका टिकट चोरी कर सकते हैं। इससे पहले भी उसे एक बार 5000 रुपये लॉटरी इनाम मिला था। उसे अपनी किस्मत पर बहुत भरोसा है।
Family Of Ananthu, Who Won Onam Bumper Reponds To Mathrubhumi News https://t.co/tR2XZbP6FR #OnamBumperWinner #AnanthuVijayan
— Mathrubhumi News (@mathrubhuminews) September 21, 2020
लॉटरी जीतनेवाले युवक का नाम अनंतु विजयन है। 24 साल के अनंतु विजयन कोच्चि के एक मंदिर में कर्मचारी हैं। अनंतु ने लॉटरी में अपना नाम सामने आने के बाद कहा- मैंने ओनम बंपर लॉटरी का 300 रुपये का टिकट खरीदा था। मुझे अपने भाग्य पर बहुत यकीन भी था, क्योंकि इसके पहले मैंने 5000 रुपये की रकम जीती थी। अनंतु ने बताया- ऐसा लग रहा है मानो मैं आसमान में हूं। सारे सपने सच होते दिख रहे हैं। आखिर टैक्स कटने के बाद भी मेरे बैंक अकाउंट में 7.5 करोड़ रुपये आयेंगे। मैं तो बस इसी हिसाब किताब में लगा हूं। मेरे दिमाग में आ ही नहीं रहा कि आगे क्या करना है। बस सबकुछ बदलने वाला है।
वर्तमान में अनंतु का परिवार कोच्चि में बेहद साधारण तरीके से जीवन यापन कर रहा है। अनंतु जितना कमाता है, उससे परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उसके पिता पेंटर हैं। बहन एक फर्म में एकाउंटेंट थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई। इन दिनों पिता का काम भी कोई खास नहीं चल रहा है। अंनतु ने बताया कि रविवार शाम जब केरल सरकार ने ओनम बंपर लॉटरी 2020 के नतीजे घोषित किये तो मेरे होश उड़ गये। मेरे नाम से 12 करोड़ रुपये की लॉटरी की घोषणा की गई। मैं और मेरे परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।
Thiruvonam Bumber 2020 Winner Ananthu Vijayan is a millionaire at the age of 24 https://t.co/QOyD3q8eIG
— MixIndia (@mixindiaportal) September 21, 2020
केरल के इडुक्की में जन्में विजयन करोड़पति बन गये हैं क्योंकि 12 करोड़ की लॉटरी में से टैक्स और अन्य चार्जेस काटने के बाद भी 7.5 करोड़ रुपये उनके बैंक अकाउंट में जायेंगे। अनंतु के अलावा 6 अन्य लोगों को दूसरा प्राइज मिला है। सभी लोगों को एक-एक करोड़ रुपये बतौर इनाम मिलेंगे।