मुकेश अंबानी की सोच और मेहनत ने उन्हें इतना अमीर बनाया…घर के कचरे तक से बिजली बनाते हैं

New Delhi : पेट्रोलियम के साथ-साथ उर्जा के क्षेत्र में रिलायंस पहले से बिजनेस करता आ रहा है। भारत के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब पूरे देश में 2 हजार पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं। ब्रिटेन की बड़ी तेल कंपनी बीपी पीएलसी के साथ मिलकर वो ऐसा करेंगे। पर क्या आप जानते हैं कि पेट्रोलियम और इलेक्ट्रिसिटी सर्विस देने वाले मुकेश अंबानी के खुद के घर में बिजली कहां से आती है? आइए जानते हैं…

बात करें अंबानी के घर एंटीलिया की तो हर बार इस आलीशान बिल्डिंग से कुछ न कुछ रोचक बातें निकलकर सामने आती हैं। ऐसी ही खबर इस घर से निकलने वाले कचरे की है। आमतौर पर हमारे घर से निकलने वाला कचरा कलेक्ट करके डंप कर दिया जाता है पर अंबानी के यहां ऐसा नहीं होता। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से निकलने वाले कचरे से बिजली बनाई जाती है, जिससे उनका घर रौशन होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर में एक खास सिस्टम से कचरे का इस्तेमाल कर बिजली बनाई जाती है।
हर फ्लोर से एक जगह लाया जाता है कचरा : इस 27 मंजिला घर के हर फ्लोर पर हार काम सिस्टमैटिक है। 600 नौकरों की बीच काम तय होता है। इनमें टीम लीडर्स सबको उनका काम बता देते हैं। ठीक वैसा, जैसा होटल में होता है। सफाई कर्मचारी हर फ्लोर में सफाई कर कचरा एक जगह इकट्ठा करते जाते हैं। वहीं दूसरे कर्मचारी हर फ्लोर का वेस्ट एक निर्धारित जगह पर ले आते हैं।
कचर को किया जाता है डिवाइड : इसके बाद सबसे पहले सूखे और गीले कचरे को अलग किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि सूखे कचरे काे जलाकर बिजली पैदा की जाती है। वहीं गीले कचरे का रीसाइकिल के लिए भेज दिया जाता है। 27 मंजिल के इस घर में हजारों किलोवॉट बिजली इस्तेमाल होती है, जिसके कुछ भरपाई कचरे से उत्पन्न बिजली करती है।

बता दें कि अब मुकेश अंबानी ने लगभग 10 हजार करोड़ रुपए लगाकर महल जैसा घर बनाया, जिसमें पूरे बिल्डिंग के अंदर का तापमान आप खुद तय कर सकते हैं। घर में बड़े बड़े स्विमिंग पूल हैं, थिऐटर, हैलीपैड और दुनिया की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे भारत का सबसे आलीशान घर माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *