New Delhi : मूवी माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम अब अपने शबाब पर है। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की शिकायत के बाद एनसीबी ने करन जौहर पार्टी की जांच शुरू कर दी है। एनसीबी मुख्यालय ने इस मामले को मुम्बई में सुशांत प्रकरण और रिया चक्रवर्ती मामले की जांच कर रही एनसीबी की स्पेशल टीम के सुपुर्द कर दिया है। इसके बाद एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर से एक पन्ने का नोटिस जारी कर वायरल वीडियो वाली पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी है। कहा है- खुद ही सारी जानकारी दे दो, तो अच्छा रहेगा।
So called Bollywood Celebrities in Drug Party.
They cannot be a role model for our youth.#KaranJohar#KanganaRanaut#RheaChakraborty@swamy39
pic.twitter.com/ek7UZ0WXIG— Mahesh Joshi (@MaheshJoshi_MJ) September 16, 2020
#KJoPartyVideoProbe | TIMES NOW investigation impact: 2019 @karanjohar party under scanner
13-months after @mssirsa’s complaint, NCB to probe video.
Karan Johar, Vicky Kaushal & Deepika Padukone named. | INDIA UPFRONT with Rahul Shivshankar pic.twitter.com/K2UBIgrw41— TIMES NOW (@TimesNow) September 18, 2020
मनजिंदर सिंह सिरसा का बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जोहर पर निशाना कहा "उड़ता पंजाब" जैसी फिल्म के जरिए पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश की..अब करण जौहर को जल्दी ही "कॉफी विद NCB" का सामना करना पङेगा.. @mssirsa @BJP4Delhi pic.twitter.com/uY7n6ju1iZ
— RachnaUpadhyay रचना (NEWS18) 😊❣😊 (@RachnaUpadhya) September 18, 2020
मुंबई पुलिस ने मेरी शिकायत पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि अगर बॉलीवुड के टॉप सितारों के ड्रग कनेक्शन की तफ़तीश की जाती तो कुछ नामी गिरामी नेताओं के नाम आने का भी डर था@Republic_Bharat @republic pic.twitter.com/HBwSCxnzwE
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 18, 2020
एनसीबी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि इस फैन्सी पार्टी के वायरल वीडियो के हिसाब से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, एक्टर अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, रणवीर कपूर, प्रोड्यूसर डायरेक्टर जोया अख्तर, अयान मुखर्जी को अलग-अलग नोटिस जारी किया जायेगा। करन जौहर से पूछे गये नोटिस का जवाब आने के बाद यह तय किया जायेगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाये। इस पार्टी के वीडियो में सारे हीरो हीरोइन मस्ती में चूर हैं। किसी अपनी सुध नहीं है। आंख, नाक और मुंह लाल हैं। करन जौहर सबका वीडियो बना रहे हैं।
वीडियो बनाने के बाद करन जौहर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह वायरल हो गया। लोग चौंक गये थे। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पार्टी की जांच करने की मांग मुम्बई पुलिस से की। पिछले साल ही सिरसा ने मुम्बई पुलिस से ये डिमांड की। इसके बाद कई बार रिमांइडर भी डाला। पर मुम्बई पुलिस हरकत में नहीं आई। अब सुशांत प्रकरण में रिया गैंग के सामने आने के बाद सिरसा के इस डिमांड पर एनसीबी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
सिरसा ने कहा- ये वे ही लोग हैं जिन्होंने पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिये उड़ता पंजाब बनाई और इस पार्टी के वायरल वीडियो से यह तो साफ हो गया कि पंजाब नहीं उड़ रहा था। उड़ता बॉलीवुड था लेकिन षडयंत्र के तहत पंजाब बदनाम किया गया। अब इस षडयंत्र में शामिल सभी अभिनेता, प्रोड्यूसर, नेता बदनाम होंगे।
Live-
Karan Johar party under investigation for drugs by NCB! https://t.co/9EYjZRsc1J via @YouTube
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) September 18, 2020
This is a private video shot in somebody’s home (2019 Karan Johar party video). Merely touching your nose or merely there’s smoke doesn’t make it allegations of drug use: @TehseenP, Political Analyst tells Rahul Shivshankar on INDIA UPFRONT. | #KJoPartyVideoProbe pic.twitter.com/ga0VFlwcqt
— TIMES NOW (@TimesNow) September 18, 2020
This video (2019 Karan Johar party) has obviously brought the drug angle in the industry to light: @ramindesai, Author tells Navika Kumar on @thenewshour. | #KJoPartyVideoProbe pic.twitter.com/GUfAryPxiy
— TIMES NOW (@TimesNow) September 18, 2020
ऐसा लग रहा है कि इस फैन्सी पार्टी को लेकर सभी मौजूद लोगों से पूछताछ होगी। इस पार्टी के आर्गेनाइजर करन जौहर थे इसलिये ऐसी आशंका ज्यादा है कि उन्हे गिरोह के सरगना के तौर पर ट्रीट करते हुये उनके साथ सख्ती की जा सकती है। वे सीधे सीधे इस तरह की पार्टी आर्गेनाइज करने के आरोप में फंस सकते हैं।