New Delhi : भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल में भर्ती परीक्षा के लिये कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरआरबी जल्द ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी करेगा। इस संदर्भ में रेलवे के सीईओ विनोद कुमार यादव ने बताया- 1 लाख 40 हजार 640 टेक्नीकल-नॉन टेक्नीकल ग्रेड के पदों के लिये परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। रेलवे ये परीक्षायें 15 दिसंबर से करायेगा। इसके लिये 2 करोड़ 42 लाख आवेदन मिले हैं। इनकी स्क्रूटनी कर ली गई है। शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा।
Railways to start Computer Based Test for notified 1,40,640 vacancies from 15th December 2020 🖥️
Vacancies are of 3 types:
🚆 Non Technical Popular Categories(guards, clerks etc)
🚆 Isolated & Ministerial
🚆 Level 1(track maintainers, pointsman etc)— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/FUqXkfjxl7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
"We have decided to operate 80 more special #trains from September 12 and reservations for these will open on September 10," he said while addressing a virtual press conference.#IndianRailways @RailMinIndia
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/ryStReypW7
— IANS Tweets (@ians_india) September 5, 2020
इन पदों के लिये अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। रेलवे के सीईओ ने कहा- हमने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं करा पाये हैं। सभी तीन कैटेगरी के लिये परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जायेंगी। जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा।
इधर लगभग छह महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय रेल की सेवाएं सामान्य होने की राह पर है। रेलवे ने घोषणा की है कि जिन रूट्स पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट ज्यादा हो रही है अब वहां अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की जायेंगी। भारतीय रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को इस संदर्भ में कहा- ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट पर हमारा पूरा ध्यान दे रहे हैं। पता कर रहे हैं कि वेटिंग लिस्ट कहां ज्यादा हैं। जिस भी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबा होगा, उस रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चालू की जायेंगी। ये एडिशनल ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जायेगा।
"We have invited some applications for recruitment in various categories for 1.4 lakh posts. These were notified during the pre-Covid period," #Railways CEO V K Yadav said.
The national transporter received 2.42 crore applications for 1.4 lakh vacancies, the CEO added.#COVID19 pic.twitter.com/jyxeo907Wl
— IANS Tweets (@ians_india) September 5, 2020
CEO, Niti Aayog speaks about Railway Station's redevelopment. pic.twitter.com/7KufYdsuQS
— Indian Railway Stations Development Corp. Ltd. (@irsdcinfo) September 5, 2020
इस तरह की सेवा के लिये रेलवे ने 12 सितंबर से 80 ट्रेन यानी 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिये 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था।