New Delhi : लगभग छह महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय रेल की सेवाएं सामान्य होने की राह पर है। रेलवे ने घोषणा की है कि जिन रूट्स पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट ज्यादा हो रही है अब वहां अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की जायेंगी। भारतीय रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को इस संदर्भ में कहा- ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट पर हमारा पूरा ध्यान दे रहे हैं। पता कर रहे हैं कि वेटिंग लिस्ट कहां ज्यादा हैं। जिस भी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबा होगा, उस रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चालू की जायेंगी। ये एडिशनल ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जायेगा।
Railways to operate 80 more trains from Sept 12: CEOhttps://t.co/p39DOaYiUQ#Railways #IndianRailways #RailwayNews
— India Updates (@_Indiaupdates) September 5, 2020
Rlys to conduct first stage of computer-based exams from Dec 15 to fill around 1.40 lakh posts in three categories: Railway Board Chairman
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2020
CEO, Niti Aayog speaks about Railway Station's redevelopment. pic.twitter.com/7KufYdsuQS
— Indian Railway Stations Development Corp. Ltd. (@irsdcinfo) September 5, 2020
इस तरह की सेवा के लिये रेलवे ने 12 सितंबर से 80 ट्रेन यानी 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिये 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था।
इधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में नियुक्तियों को लेकर ट्वीट किया। इस संदर्भ में रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया- 1 लाख 40 हजार 640 टेक्नीकल-नॉन टेक्नीकल ग्रेड के पदों के लिये परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। रेलवे ये परीक्षायें 15 दिसंबर से करायेगा। इसके लिये 2 करोड़ 42 लाख आवेदन मिले हैं। इनकी स्क्रूटनी कर ली गई है। शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा।