मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है : रूस में चीनी मंत्री से मिले राजनाथ, कहा- हमारी जमीन, दखल हमारा

New Delhi : सम्मेलन में शामिल होने के लिये रूस गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 4 सितंबर को चीन के रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात का इंतजार पिछले चार महीने से हो रहा था। खासकर लद्दाख एलएसी पर विवाद बढ़ने के बाद ऐसा होना लाजमी जान पड़ रहा था। लेकिन चीन की वादाफरोशी से कदम आगे नहीं बढ़ रहे थे। बार-बार आश्वासन के बाद भी एलएसी में चीनी सेना छिपकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है। इन परिस्थितियों में जब राजनाथ अपने शिष्टमंडल के साथ चीनी मिनिस्टर से मिले तो साफ कर दिया कि वो जमीन हमारी है और दखल भी हमारा ही रहेगा।

हालांकि देर रात तक मीटिंग के डिटेल्स सामने नहीं आये हैं। चूंकि आर्मी अफसरों की बैठक अनवरत चल रही थी इसलिये ऐसा माना जा रहा है कि उनको बैठकों के फैसलों पर अमल पर ही ज्यादा जोर होगा। बहरहाल पूरे देश को मीटिंग के नतीजों का इंतजार है। इससे पहले राजनाथ ने मॉस्को एससीओ-सीएसटीओ-सीआईएस मेंबर्स की ज्वाइंट मीटिंग को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन रीजन में सुरक्षा और स्थिरता के लिये भरोसे का माहौल, गैर-आक्रामकता, इंटरनेशनल नियमों का सम्मान और मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है।

राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा – आज मैं फिर से दोहराता हूं कि भारत ग्लोबल सिक्योरिटी आर्किटेक्चर के विकास के लिये कटिबद्ध है। पर्शियन गल्फ रीजन के हालातों पर चिंता जाहिर की। अफगानिस्तान के हालात पर बोलते हुये कहा – अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अब भी चिंता का सबब बनी हुई है। शांति प्रक्रिया में भारत अफगानिस्तान के लोग और उनकी सरकार का समर्थन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *