New Delhi : सुशांत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने बुधवार 2 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि कुछ न्यूज चैनल्स रिया के पक्ष में प्रोपगैंडा कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि किसी न्यूज चैनल का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर उनका इशारा आज तक न्यूज चैनल को लेकर था क्योंकि आज तक ने ही सबसे पहले रिया चक्रवर्ती के पीआर इंटरव्यू को दिखाया था। इसके अलावा दूसरे चैनल्स भी रिया के पक्ष में सुशांत को बदनाम करनेवाले न्यूज जबरिया दिखा रहे हैं। विकास सिंह ने कहा कि अगर रिया की मदद के लिये सुशांत व उनके परिजनों के विरोध में झूठा प्रचार नहीं रुका तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।
#Live | Earnest appeal of the family is to not add to their sufferings by spreading false accusations: Vikas Singh, lawyer of Sushant Singh Rajput's father addresses the media. | #StopSSRSlander pic.twitter.com/T4haCDYRf4
— TIMES NOW (@TimesNow) September 2, 2020
आश्चर्य की बात यह है कि विकास सिंह के इस प्रेस कान्फ्रेन्स के तुरंत बाद आज तक न्यूज चैनल ने सुशांत के परिवार के खिलाफ प्रोग्राम शुरू कर दिया जिसमें एक झूठ को आधार बनाया गया। झूठ बोला गया विकास सिंह के नाम पर। प्रोग्राम में कहा गया कि विकास सिंह ने कहा कि मुम्बई पुलिस ने जबरदस्ती सुशांत की बहनों के हस्ताक्षर बयान पर ले लिये थे। जबकि ऐसा बिलकुल भी विकास सिंह ने नहीं कहा। विकास सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुम्बई पुलिस के पास क्या बयान है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं, क्योंकि सारे बयान मराठी में हैं। हमने उस बयान को समझने की भी कोशिश नहीं की क्योंकि हम समझेंगे कुछ और, बताया जायेगा कुछ और।
सुशांत की तीन बहनों ने आज वकील विकास सिंह से मुलाकात की और न्यूज चैनल्स पर चलाये जा रहे प्रोपगैंडा पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। विकास सिंह ने कहा कि कुछ चैनल्स प्रोपगैंडा कर रहे हैं कि सुशांत की एक लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी थी, जिसको हासिल करने के लिये परिवार की ओर से ये प्रपंच किया जा रहा है। जबकि सुशांत के नाम से कोई लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी है ही नहीं। विकास सिंह ने कहा कि पटना पुलिस की एफआईआर में सबकुछ साफ लिखा गया है। यह पब्लिक डोमेन में है। सुशांत की हालत तब बिगड़ी जब रिया चक्रवर्ती उसकी लाइफ में आई। उससे पहले उसे एक दो बार एनन्जाइटी की शिकायत हुई थी जो बेहद कॉमन है।
आरोपी रिया को मंच देने वाले चैनल ने सुशांत के परिवार को बदनाम करने की कोशिश की : अभिनेता मुकेश खन्ना
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/jMg0rI1ZnF
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) September 2, 2020
We need to understand that anxiety and depression can be cured. The people suffering from them are not weak: @adv_chandnishah, Advocate tells TIMES NOW. | #StopSSRSlander pic.twitter.com/CGT2kigWjb
— TIMES NOW (@TimesNow) September 2, 2020
इस मसले पर रिपब्लिक चैनल के अर्नब गोस्वामी ने सीधा और साफ स्टैंड लिया है। टाइम्स नाऊ का स्टैंड भी साफ है। अर्नब ने अपने प्रोग्राम पूछता है भारत में कहा- तक कैसा चैनल है जो सुशांत के 74 साल के बूढ़े पिता पर यह आरोप लगा रहा है कि लाइफ इन्श्योरेन्स का पैसा लेने के लिये प्रपंच कर रहे हैं, अगर कोई बोल भी रहा है तो उसे दिखाया जा सकता है? अभी सबसे बड़ा सवाल तो यही है।