New Delhi : बॉलीवुड के सारे माफिया एक तरफ और क्वीन अकेली एक तरफ। लेकिप मजाल नहीं कि कोई क्वीन की बातों को चुनौती दे सके। आज क्वीन कंगना रनौत ने मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार्स रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, डायरेक्टर अयान मुखर्जी और विक्की कौशल पर हमला बोल दिया है। उन्होंने इन एक्टर्स से अपील की है कि वे अपना-अपना ब्लड टेस्ट करा लें और अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। इससे बॉलीवुड पर छाये काले बादल साफ हो जायेंगे। कंगना ने कहा कि वे अभी भी अपनी उस बात पर कायम हैं कि फिल्म इंडस्ट्री की ए लिस्टेड पार्टीज में 99 फीसदी लोग प्रतिबंधित करते हैं।
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
Why are you overestimating yourself and underestimating me? If I have put my reputation and career at stake I must be knowing something, I am arguably the most successful actress today, why do you think I don’t know the legal consequences of my actions? https://t.co/0ssdlxVU5J
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
औक़ात औक़ात कि बात है, देश के प्रीतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी को रोज़ अश्लील गालियाँ देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दूनिया वाह! https://t.co/nhdJZ6Epp7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
उनके इस बयान के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं जरूर आईं हैं लेकिन कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देने वालों को भी सबक सिखा दिया है। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जब कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई तो कंगना ने करारा जवाब देते हुये कहा कि मैं जानती हूं कि आपको ए-लिस्टेड पार्टीज में जाने का मौका नहीं मिलता होगा, इसलिये आप नहीं जानते। मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं। इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट किया- मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से टेस्ट के लिये ब्लड सैंपल देने का अनुरोध करती हूं। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन एडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाये जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। कंगना ने पीएमओ को भी टैग किया है।
कंगना ने मूवी माफिया करन जौहर पर भी फिर से धावा बोला है। कंगना ने एक ट्वीट कर कहा- देखो इस बेशर्म को। सब सुशांत को लेकर परेशान हैं। नेपोटिज्म पर बात हो रही है और ये अभी से अपने बच्चों को प्रमोट करने लगा है। एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा- अगर एनसीबी बॉलीवुड में आ गया तो कई ए-लिस्टर जेल में होंगे। अगर बल्ड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जायेगा।
कंगना से सहमत हूं। जैसे डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर वाडा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिबंध करता है उसी तरह फ़िल्म सेंसर बोर्ड को भी अब नई नीति बनानी होगी। अभिनेता-अभिनेत्री के ड्रग्स जांच के बाद ही फिल्म रिलीज का सर्टिफिकेट जारी होना चाहिए..!!! https://t.co/Cb0ghqFnjq
— L.P. Pant (@pantlp) September 2, 2020
Hey I specifically mentioned most high profile parties and inner circle of hugely successful stars, I have no doubt that people like you have never been invited to those parties cos these drugs are expensive, 99% superstars have been exposed to hard drugs and I guarantee this.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
You are a big sham in the name of police force, don’t you forget not just me all the people tagged got notifications of @CPMumbaiPolice liking the derogatory tweet, trying to prove victim a criminal seems your old dhandha, don’t you dare to lie @MumbaiPolice, don’t you dare .. https://t.co/6v5bwEE7An
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
Plz take action against all these Bollywood jokar. Drug party happened at karan johar place.
I think @narcoticsbureau should investigate all this Bollywood jokar and what is the source of drugs who supplied drugs to them.#DestroyDrugCartel#FirstConfessionOut #IndiaForRheaArrest pic.twitter.com/xP2GPiUU4B— Arnab Goswami (@iArnabFan) August 26, 2020
कंगना पिछले दो महीने से सुशांत केस को उठा रही हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में मूवी माफिया हावी हो गये हैं। उन्होंने हाल में रिपब्लिक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि उनको इस तरह की ए-लिस्टेड स्टार्स की बॉलीवुड पार्टीज का आइडिया है जहां पानी की तरह बहाया जाता है। उन्होंने कई बड़े खुलासे किये और कहा कि 99 फीसदी ए-लिस्टेड एक्टर्स इस तरह के सेवन में शामिल हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अंधेरे कमरों के राज का पर्दाफाश कर दिया।