New Delhi : अमेरिका ने बुधवार 19 अगस्त को फिर से एकबार स्थिति स्पष्ट करते हुये कहा कि अमेरिका हमेशा भारत के लोगों का भरोसेमंद मित्र बना रहेगा। अमेरिका इस रिश्ते को और मजबूत करने के प्रयासों में जुटा है। द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये ट्वीट किया- हम भारत में सभी मित्रों को बधाई देते हैं, जिन्होंने हाल में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है।
We congratulate our friends in #India who recently celebrated their Independence Day. As @realDonaldTrump said during his visit to India in February, America is eager to strengthen ties between our two countries, and will always be faithful friends to the people of India.
— NSC (@WHNSC) August 19, 2020
काउंसिल के ट्वीट को सीनेट जॉन कॉर्निन ने भी रीट्वीट किया है। वह सीनेट इंडिया कॉकस के को-प्रेसीडेंट हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में काउंसिल के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा था – ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अमेरिकी संबंधों का स्तर बढ़ा दिया है । अपनी बढ़ती साझेदारी को बहुत अधिक मजबूत किया है जो पहले के अमेरिकी प्रशासनों में नहीं देखा गया था।
31 अगस्त से तीन सितंबर तक यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। जिसमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक डिजिटल नेतृत्व सम्मेलन में भारत-अमेरिका संबंधों पर मुख्य भाषण देंगे। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
USISAPF के अध्यक्ष मुकेश आगी ने 18 अगस्त को कहा – इस कान्फ्रेन्स के लिये वाइस प्रेसीडेंट पेंस के हमारे साथ जुड़ने से हम सम्मानित और खुशी महसूस कर रहे हैं। यह भारत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रशासन की गहरी कटिबद्धता का असाधारण मौका है।