New Delhi : वैष्णो देवी की यात्रा आज 16 अगस्त से शुरू हो गई है। पांच महीने बाद वैष्णो देवी यात्रा शुरू हुई है। जम्मू कश्मीर में धार्मिक स्थलों को स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के तहत खोला जा रहा है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से वीरान पड़े कटरा के शिविर में फिर से रौनक लौट आने की उम्मीद है। कोरोना की वजह से 18 मार्च से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की यात्रा पूरी तरह से बंद पड़ी थी। नगर कटरा के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Pilgrimage to the cave shrine of #VaishnoDevi ji in the Trikuta Hills of #JammuAndKashmir' Reasi district will resume from Sunday after remaining suspended for nearly five months in view of the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/3FZEbO2Mr0
— DD NEWS JAMMU (@ddnews_jammu) August 15, 2020
Maa Vaishno Devi Yatra to resume from today. Devotee can get online Yatra Prachi on official website https://t.co/vyMdLnVltk to conduct Yatra. Elders more than 60 years & children less than 10 years barred to go on pilgrimage due to COVID-19 restrictions.#Jammu #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xqp9Rdy9KK
— Yogesh Sagotra ✒ (@JournalistJmu) August 15, 2020
सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 2000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रतिदिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।
कटरा का व्यापार पूरी तरह से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर ही निर्भर है। लेकिन यात्रा बंद होने से स्थानीय लोगों की कमाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है। वैष्णो देवी यात्रा बंद होने के चलते नगर कटरा पूरी तरह से बंद है। और स्थानीय लोग अब माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यात्रा शुरू होने से उनके बीते दिन फिर लौट आयेंगे।
Mata VaishnoDevi Yatra will starts from tomorrow morning.
Exclusive Interview with Ramesh Kumar, CEO, SMVDSB@Rameshkumarias @dograjournalist pic.twitter.com/kU0eeGSTFR
— JK Media (@jkmediasocial) August 15, 2020
Shri Mata Vaishno Devi Yatra will resume from tomorrow following all COVID prevention SOP.All devotees are requested to follow all instruction & cooperate management.
Jai Mata Di pic.twitter.com/v7gJKObsE2— Ramesh Kumar Jangid (@Rameshkumarias) August 15, 2020
माता वैष्णो देवी यात्रा का संचालन करने वाले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा शुरू करने के लिए एक SOP तैयार किया है। इसके लिए मंदिर बोर्ड ने भी अंदर खाने तैयारी कर रखी है। इस एपिसोड में दर्शनि देवधी के साथ बैन गंगा क्षेत्र में चेतक भवन में मेडिकल कैंप शुरू है। इसमें घोड़ों और उनके ड्राइवरों के कोरोना जांच के नमूने सोमवार को लिये गये ताकि बाद में कोई खतरा न हो।