New Delhi : सुशांत के लिये आज 15 अगस्त को पूरी दुनियाभर के चाहनेवालों ने ग्लोबल प्रेयर का आयोजन कर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। वरुण धवन, मौनी रॉय, जरीन खान समेत कई सेलेब्रिटी भी इस ग्लोबल प्रेयर में शामिल हुये। उनके फैंस ने डिमांड की कि सच सामने आना ही चाहिये। मुम्बई पुलिस इस पूरे मामले पर पर्दा डाल रही है। जहां सब सोशल मीडिया पर तस्वीरें लगाकर सुशांत के लिये प्रेयर मीट आर्गेनाइज कर रहे थे वहीं बाबा रामदेव भी इस मुहिम में शामिल हो गये।
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020
बाबा रामदेव ने यज्ञ और हवन का आयोजन किया। 15 अगस्त पर बाबा रामदेव ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- मैंने सुशांत जी के परिजन से बात की। उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशांत राजपूत और उनके परिजन को न्याय मिले।
वीडियो में बाबा रामदेव ने कहा- आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है ताकि सभी को न्याय मिले। किसी के लिये भी अन्याय न हो। सभी को जीने के लिये सुखद जीवन मिले। सुशांत के जीवन को छीन लिया गया। अब कम से कम न्याय तो मिल जाये। उस परिवार को तो न्याय मिल जाये जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || Please post a pic of yours with folded hands and join the campaign #GlobalPrayers4SSR today. #CBIForSSR #Warriors4SSR #JusticeForSushant #Godiswithus pic.twitter.com/BLiQfNgqZT— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 15, 2020
दरअसल आज की ग्लोबल प्रेयर का आयोजन सुशांत की बहन की अपील पर हुआ। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इसमें शामिल होने की अपील लोगों से की थी। हजारों लोग सोशल मीडिया में सुशांत प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इधर अंकिता लोखंडे ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उनके फ्लैट की ईएमआई सुशांत के बैंक अकाउंट से जा रही थी। अब उन्होंने फ्लैट का दस्तावेज और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की तस्वीर लगाकर कहा है, अब इससे आगे मैं क्या कहूं। बैंक स्टेटमेंट से साफ हो रहा है कि हर महीने करीब 1 लाख रुपये बतौर ईएमआई उनके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं। बैंक स्टेटमेंट मार्च 2020 तक का है।