New Delhi : सड़क-2 का हश्र देखने के बाद कई सेलेब्रिटी सुशांत सिंह राजपूत के लिये इंसाफ मांगने लगे हैं। मॉनी रॉय के बाद परीणिति चोपड़ा और वरुण धवन ने इंसाफ की बात करते हुये सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में इसकी डिमांड की है, अपनी और सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुये। शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के साथ पर्दे पर आग लगा देनेवाली परीणिता चोपड़ा ने दो महीने बाद इस प्रकरण में इंसाफ की डिमांड करते हुये सीबीआई जांच की मांग की है।
Okay they all want to know the truth now.
They didn't wanted to know that before.
Earlier we were shown like drama creators for them now each one of are slowly joining our battle…
Tomorrow or day after tomorrow Mahesh Bhatt will also can be joining.#GlobalPrayers4SSR pic.twitter.com/p38gkwZe4s
— SAKSHI🦋 (@_Its_Sakshi) August 14, 2020
सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड कृति सेनन ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की डिमांड की है। इसके पहले अंकिता लोखंडे और कंगना रनौत ने भी सीबीआई जांच की मांग की। कई सेलेब्रिटी के सीबीआई जांच की डिमांड करते ही कंगना ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुये बोलीं- बल्लीवुड को अंडरवर्ल्ड से निकाले गये 10वीं फेल पापा के प्यारे पप्पू और पापा की परी चला रहे हैं। उनकी मूर्खता पर कॉफी विद करण जैसे शो में चार चांद लगाये जाते हैं। और तो और वो हिंदूफोबिक भी हैं।
This is true Bullywood is run by underworld’s left overs 10th fail papa ka Pappu and papa ki pari types, their dumbness and incompetence is flaunted in shows like KWK and they are hugely Hinduphobic as well – KR https://t.co/9PxgxZ2TXB
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 14, 2020
इधर सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुम्बई मिरर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये किसी अननोन अकाउंट में ट्रांसफर किये गये। यह काम उस आदमी ने किया जो सुशांत की नेट बैंकिंग लॉग-इन डिटेल्स और उनके डेबिट कार्ड डिटेल्स जानता था या फिर इस्तेमाल करता था। जिस अकाउंट में 15 करोड़ ट्रांसफर किये गये उस अकाउंट से फिलहाल रिया चक्रवर्ती के अकाउंट के लेनदेन की पुष्टि नहीं हुई है। ईडी अभी उस अकाउंट के बाकी डिटेल्स खंगाल रही है।
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक सुशांत के कई खातों से नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच अभी जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया – इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? हम इस बात का जांच कर रहे हैं कि डेबिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कौन कर रहा था। जिसके पास पिन और पासवर्ड्स का एक्सेस होगा, वह यह लेनदेन कर सकता है।
It’s already 2months Sushant and I know u are happy whenever you are..😇
Everyone pls join tomorrow (15th aug) at 10am and pray for our beloved Sushant
#GlobalPrayers4SSR#cbiforsushant#justiceforsushantsinghrajput#harharmahadev 🔥🔱 pic.twitter.com/gKSBu233Rn— Ankita lokhande (@anky1912) August 14, 2020
सुशांत ने 2.78 करोड़ का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उनके मुताबिक, जिस खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गये हैं, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं। ईडी ने 13 अगस्त को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की। अब सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किये जायेंगे।
Mumbai police wants to rush the probe, Sanjay Raut saying they are almost done with the investigation, we deserve to know the truth #CBIForSSR @republic #justiceforSushanthSinghRajput @shwetasinghkirt @anky1912 pic.twitter.com/2SV1AwaFx7
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 13, 2020
इन सब के बीच रिया के कॉल डिटेल्स को लेकर भी रोज नये खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि 14 जून की सुबह रिया को 7 कॉल्स और 25 मैसेज आये। वहीं रिया ने 9 कॉल्स की। इस दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका मेहता नाम की महिला ने रिया को कॉल किया था। इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बात हुई। इसके बाद रिया ने फिर 8 बजकर 8 सेकेंड पर राधिका मेहता को कॉल की और इस दौरान दोनों के बीच फिर 30 मिनट लंबी बातचीत हुई। रिया ने फिर तीसरी बार राधिका को 8 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया और इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड बात हुई।