New Delhi : सुशांत प्रकरण में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी की टीम ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की थी। रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से तीसरी बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पहली बार और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार पूछताछ होगी। सभी को ईडी ने आज मुंबई स्थित ऑफिस आने का समन दिया है। 31 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में ईडी ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
#rheachakrobarty and #showikchakraborty today at the ED office. Chakraborty has filed a petition in the Supreme Court demanding the CBI probe to be stopped. A hearing has been set for August 11 in the Supreme Court in the case. #viralbhayani @viralbhayani77 pic.twitter.com/7Gx4Ko2JNB
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 10, 2020
रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया। रिया के मुताबिक उन्होंने 7 फिल्में कीं और इनसे उनकी कमाई हुई। सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को भो पूछताछ के लिए समन किया गया है। लेकिन वो आ नहीं रहा। ईडी रिया की जिन तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है, उनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत 3 करोड़ रुपये है। रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदीं।
रिया ने इन तीनों प्रॉपर्टी में से एक के बारे में ईडी को स्पष्ट रूप से बताया। खार इलाके में स्थित उनका वन बीएचके फ्लैट। 322 वर्गफीट के इस फ्लैट की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। रिया ने इसे 2018 में 76 लाख रुपए में खरीदा था। 51 हजार रुपए से उन्होंने यह फ्लैट बुक किया था, जबकि मई 2018 में उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन कराया था। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 9 अगस्त को करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई। 7 अगस्त को उनसे सिर्फ दो घंटे पूछताछ हुई थी।
शोविक, सुशांत के साथ एक्टिव पार्टनर था। शोविक से सुशांत की कंपनियों, उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और रिया-सुशांत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उसका बयान दर्ज किया गया है। रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है। 7 अगस्त की पूछताछ में रिया ने ज्यादा कोऑपरेट नहीं किया। लिहाजा आज उनसे लंबी पूछताछ हो सकती है।
Friends, #RheaChakraborty had visited the ED office in Suved Lohia's car. Suved Lohia is a very close friend of #SalmanKhan . Why is Suhaid Lohia dropping Rhea to ED office? In who's appartment was Rhea hiding from past 55 days? #JusticeForSushantSinghRajput
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) August 10, 2020
ईडी ने रिया, शोविक, पिता इंद्रजीत से अपनी प्रॉपर्टी के पेपर लाने को भी कहा है। आज की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित होगी। ईडी रिया के खार और नवी मुंबई में उनसे संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और मालिकाना हक को लेकर जांच कर रहा है। रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिये कहा है।