ईडी में रिया से होगी लंबी पूछताछ- प्रॉपर्टी के पेपर्स के साथ पिता-भाई भी तलब, बहाना नहीं चलेगा

New Delhi : सुशांत प्रकरण में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी की टीम ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की थी। रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से तीसरी बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पहली बार और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार पूछताछ होगी। सभी को ईडी ने आज मुंबई स्थित ऑफिस आने का समन दिया है। 31 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में ईडी ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया। रिया के मुताबिक उन्होंने 7 फिल्में कीं और इनसे उनकी कमाई हुई। सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को भो पूछताछ के लिए समन किया गया है। लेकिन वो आ नहीं रहा। ईडी रिया की जिन तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है, उनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत 3 करोड़ रुपये है। रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदीं।
रिया ने इन तीनों प्रॉपर्टी में से एक के बारे में ईडी को स्पष्ट रूप से बताया। खार इलाके में स्थित उनका वन बीएचके फ्लैट। 322 वर्गफीट के इस फ्लैट की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। रिया ने इसे 2018 में 76 लाख रुपए में खरीदा था। 51 हजार रुपए से उन्होंने यह फ्लैट बुक किया था, जबकि मई 2018 में उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन कराया था। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 9 अगस्त को करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई। 7 अगस्त को उनसे सिर्फ दो घंटे पूछताछ हुई थी।
शोविक, सुशांत के साथ एक्टिव पार्टनर था। शोविक से सुशांत की कंपनियों, उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और रिया-सुशांत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उसका बयान दर्ज किया गया है। रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है। 7 अगस्त की पूछताछ में रिया ने ज्यादा कोऑपरेट नहीं किया। लिहाजा आज उनसे लंबी पूछताछ हो सकती है।

ईडी ने रिया, शोविक, पिता इंद्रजीत से अपनी प्रॉपर्टी के पेपर लाने को भी कहा है। आज की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित होगी। ईडी रिया के खार और नवी मुंबई में उनसे संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और मालिकाना हक को लेकर जांच कर रहा है। रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिये कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *