New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री को 2 अगस्त को ही आना था। फिलहाल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। मुख्य पूजन से पहले आज 3 अगस्त को पूर्णिमा के मौके पर पंचांग पूजन शुरू हो गया है। पूजन की यह प्रक्रिया अब अनवरत चलती रहेगी और 5 अगस्त को मुख्य पूजन होगा। इस पूजन में केवल वे ही लोग शामिल हो रहे हैं जिनको पूजा करना है या फिर जिनको पूजन की तैयारियां करनी हैं। बहुत ही सीमित संख्या में लोगों को परमिशन दी जा रही है।
Ayodhya: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes stock of preparations ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamTemple on August 5. pic.twitter.com/gK8o0nZYz6
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
कल मंगलवार 4 अगस्त को भी आराधना होगी, जबकि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य पूजन करेंगे। मंदिर-मंदिर अनुष्ठान शुरू होगा। इस अनुष्ठान के अन्तर्गत सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति चार अगस्त को होगी। पांच अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है।
पूरे श्रीराम पूजन कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया गया है। अलग-अलग पूजा के अलग-अलग विशेषज्ञ हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग अलग तरीकों से पूजा करायेगी। यह एक वक्त में नहीं होगी बल्कि अलग अलग कालखंड में अलग-अलग विद्वान पूजा करायेंगे। अयोध्या के प्रत्येक मंदिर व घर में यह आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए विहिप के केन्द्रीय पदाधिकारी व संतों की संयुक्त टीम स्थान-स्थान पर योजनाबद्ध ढंग से सम्पर्क कर रही है।
पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस शुभ घड़ी पर अधिक से अधिक स्थानों पर सामूहिक आयोजन के प्रयास हो रहे हैं। फिलहाल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिये अयोध्या को सजाने धजाने का काम चल रहा है। अयोध्या नगरी दुलहन की तरह सज-धज कर तैयार हो गयी है। पीताम्बरी व भगवा पताकाओं से पूरे नगर को सुसज्जित किया जा रहा है। पूरा शहर चंपई और केसरिया में रंगा हुआ है। पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।
Redevleopment and beautification of #Ayodhya Junction Railway station underway.
"Work slowed down due to lockdown. The final result will certainly be very beautiful… Four people made this painting (in pic 2) over a span of 7 days," says an official. pic.twitter.com/JdtORGDJBV
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढी तक सड़क के किनारे डबल बैरीकेडिंग कराई जा रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार दो सौ से ढाई सौ लोगों के बैठने को सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने के पंडाल का क्षेत्रफल बढ़ा कर दो गुना कर दिया गया है। इसके साथ दो अलग-अलग मंच भी तैयार किया जा रहा है। फिलहाल मुख्य मंच पर पीएम मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी समेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे।