New Delhi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस के बर्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज 3 अगस्त सोमवार को कहा- यह जो कुछ हो रहा है और हुआ है वो ठीक नहीं है। यह राजनीति तो हो नहीं रही। मैंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से इस मसले पर बात की है। उन्होंने महाराष्ट्र के सक्षम अधिकारियों से बात की है। यह अच्छा नहीं हुआ है, जो भी हुआ है। उन्हें समझना होगा कि बिहार पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
#WATCH Bihar DGP will speak with the authorities there. Whatever happened with him (Binay Tiwari) is not right. It is not political. Bihar Police is carrying out its duty:CM Nitish Kumar on Patna Superintendent of Police Binay Tiwari quarantined in #Mumbai#SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/o65IpI8EyF
— ANI (@ANI) August 3, 2020
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा – मैं महाराष्ट्र के डीजीपी और अन्य सक्षम अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहा हूं। इससे ज्यादा अभी मैं इस विषय पर कुछ नहीं कह सकता हूं। बता दें कि सुशांत सिंह मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे आइपीएस ऑफिसर सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने पटना से गये चारों पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग। उसके कुछ देर बाद ही मुंबई जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना का हवाला देकर उनके हाथ पर मुहर लगा दी।
We are trying to speak with the DGP and other officials there. I don’t have more to say on this: Bihar DGP Gupteshwar Pandey on Patna Superintendent of Police Binay Tiwari quarantined in Mumbai#SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/EfAs70nrvX
— ANI (@ANI) August 3, 2020
इस मामले में बीएमसी ने कहा है कि उन्होंने जो भी किया है वो नियमों के अंतर्गत किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के गाइडलाइन्स के अनुरूप किया गया है। रविवार देर रात ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया में वीडियो और तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो और फोटो शेयर कर कहा है- ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में 2 अगस्त को रात में 11 बजे ज़बरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। सुशांत सिंह राजपूत केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गये थे। अब वे यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!
ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया.SSR केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे.अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!@IPSVinayTiwari pic.twitter.com/6Le4AXjuJ8
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020
बता दें कि सुशांत केस में तेजी लाने और मुम्बई पुलिस के साथ बेहतर कॉर्डिनेशन के लिये बिहार सरकार ने अपने तेजतर्रार आईपीएस विनय तिवारी को मुम्बई भेजा है। तिवारी पटना में सिटी एसपी के चार्ज में हैं। मुम्बई में पहले से पटना पुलिस के चार अफसरों की एक टीम सुशांत मामले की छानबीन कर रही है लेकिन उन्हें मुम्बई पुलिस का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इधर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि मुम्बई पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रही है। जिसकी वजह से जांच को आगे बढ़ाने में मुश्किल आ रही है।
महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में अब राजनीति हावी होती जा रही है। उन्होंने कहा- मुम्बई पुलिस मामले की जांच सही तरीके से कर रही है। सबकुछ अच्छे तरीके से और मेहनत के साथ हो रहा है लेकिन अब इसमें राजनीति होने लगी है। इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग बिलकुल गलत और शर्मनाक है। मुम्बई पुलिस को जांच का तरीका पता है और सबकुछ पटरी पर है। सीबीआई की कोई जरूरत नहीं।
….. his only fault was he was too brilliant better than Bullywood Pappus so they simply killed him, indeed a sad day for the family and this country. (2/2)#RakshaBandhan #VinayTiwari
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
आज इस मामले में भाजपा नेता और मुम्बई के भाजपा विधायक अमित साटम ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। अमित साटम ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि सुशांत केस में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे पॉलिटकल इशारे पर मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। बिहार पुलिस को भी मदद नहीं की जा रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? साफ है शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच ही नहीं कराना चाह रही है।
What is this ? Gunda raaj? We want to tell @PMOIndia if we don’t find the culprits who killed SSR, no outsider will ever be safe in Mumbai, criminals are getting more and more empowered, please intervene and take over this case 🙏 https://t.co/bv3LetakJI
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
इधर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी कहा है कि मुम्बई पुलिस की जांच का तरीका और जिस तरह से इस मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं उसे देखते हुये इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिये। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भारत के होम सेक्रेटरी भी रह चुके हैं और ऐसे में उनके इस बयान को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। वैसे बिहार के डीजीपी ने कहा है कि दोषी चाहे कहीं भी छुपा हो हम उसे ढूंढ निकालेंगे। हम हार नहीं माननेवाले। इस मामले का पटाक्षेप करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा- रिया चक्रवर्ती को सामने आकर बिहार पुलिस का सहयोग करना चाहिये। जिस दिन हमें साक्ष्य मिल गये तो जमीन खोदकर भी उनको निकाल लायेंगे।
Quarantine के नाम पर बिहार पोलीस के अधिकारियों को लगभग हाउस अरेस्ट किया जा रहा है!
आख़िरकार क्यूँ? ऐसा क्या डर है? किसे बचाना है? क्यूँ CBI जाँच से डर लग रहा है ?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 3, 2020
पटना पुलिस सुशांत केस की जांच को लगातार आगे बढ़ा रही है। पटना पुलिस के साथ मुम्बई पुलिस को-ओपरेट तो नहीं ही कर रही थी अब बदतमीजी भी करने लगी है। साफ है कि मुम्बई पुलिस को पटना पुलिस की जांच-पड़ताल रास नहीं आ रही। पटना पुलिस बांद्रा स्थित सुशांत के घर पहुंची। वहां जमीन मालिक, सोसायटी के मैनेजर, नौकर नीरज, गार्ड और बिल्डिंग में रह रजे कई लोगों से पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने पूछताछ की। इस पूछताछ में पुलिस के हाथ काफी लीड लगे हैं और मुम्बई पुलिस सहयोग करे न करे पटना पुलिस मामले का पटाक्षेप कर ही देगी।