New Delhi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आये लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं। उनके कोरोना होते ही गृह मंत्रालय के अफसर सतर्क हो गये हैं। सीनियर अफसरों ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
देश के लिये ये बेहद चौंकानेवाली खबर है। खासकर गृह मंत्री की सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुये। उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह ने कहा – शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आयें हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच करायें।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरू होने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्ली की स्थिति को उन्होंने पर्सनली मॉनिटर किया। वह गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते थे। लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है।