New Delhi : बॉलीवुड एक्टर उपेन पटेल ने कहा है कि सुशांत के शुभचिंतक होने का नाटक कर रहे लोग भी ऐसे क्रिटिकल मौके पर गायब हो गये हैं। इस मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। कल तक जो अभिनेता और कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के नजदीकी होने का ढोंग करते हुये लोगों से उनकी आखिरी फिल्म देख लेने की अपील कर रहे थे उनके मुंह से आज एक शब्द नहीं निकल रहा है। जबकि सुशांत केस में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। इधर सुशांत की बहन श्वेता ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की डिमांड की है।
To many fake people in the industry, every1 posting to watch his last film and putting posts across platforms claiming there love and friendship but no one demanding truth . new revelations in his case everyday is shocking !! And worrying!! Why the silence !! #SushantSinghRajput
— Upen Patel (@upenpatelworld) August 1, 2020
उपेन पटेल ने ट्वीट किया है – फिल्म इंडस्ट्री में नकली लोगों की भरमार है। कल तक हर एक सुशांत की आखिरी फिल्म देखने के लिये सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से अपील कर रहा था। सारे सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर जैसे वो सुशांत का सबसे बड़ा शुभचिंतक हो। लेकिन आज वे लोग भी सच सामने लाने की डिमांड नहीं कर रहे। जबकि रोज नये खुलासे हो रहे हैं। घोर चिंताजनक !! आखिर ये सन्नाटा क्यों !!
इधर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सुशांत केस में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है। कहा- वे चाहते ही नहीं हैं कि सुशांत केस से जुड़े दोषी बेनकाब हों। उद्धव ठाकरे का गठजोड़ मूवी माफियाओं के साथ है। इसी वजह से मुम्बई पुलिस पटना पुलिस की जांच में कोई मदद तो नहीं ही कर रही है। पटना पुलिस टीम को परेशान भी किया जा रहा है। पूरा देश देख रहा है कि सुशांत केस में महाराष्ट्र पुलिस क्या कर रही है। महाराष्ट्र सरकार का सुशांत केस में क्या रोल है। ट्विटर पर कई दिनों से सीबीआई फॉर सुशांत ट्रेंड कर रहा है। आज रिजाइन उद्धव, सीबीआई फॉर सुशांत नंबर वन ट्रेंड बना हुआ है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया- महाराष्ट्र में पहले भी बिहार के लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती थीं, लेकिन अब वहां कांग्रेस-एनसीपी की बैसाखी पर टिकी उद्धव सरकार ने तो हद कर दी है। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से बिहारी मजदूरों की वापसी के समय अड़ंगेबाजी की गई।
उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बालीवुड माफिया के दबाव में हैं, इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं। कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुँह दिखायेगी?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 1, 2020
फिर दूसरा ट्वीट किया- अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिये पहुंची बिहार पुलिस को मुम्बई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसके बाद मोदी ने फिर एक ट्वीट किया- उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बालीवुड माफिया के दबाव में हैं, इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं। कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुँह दिखायेगी?