सुशांत केस में पटना पुलिस की 4 दिन की पड़ताल में ही हाथ लगी लीड, चालीस लोगों से की पूछताछ

New Delhi : पटना पुलिस सुशांत केस की जांच को लगातार आगे बढ़ा रही है। पटना पुलिस के साथ मुम्बई पुलिस को-ओपरेट तो नहीं ही कर रही थी अब बदतमीजी भी करने लगी है। साफ है कि मुम्बई पुलिस को पटना पुलिस की जांच-पड़ताल रास नहीं आ रही। पटना पुलिस बांद्रा स्थित सुशांत के घर पहुंची। वहां जमीन मालिक, सोसायटी के मैनेजर, नौकर नीरज, गार्ड और बिल्डिंग में रह रजे कई लोगों से पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने पूछताछ की। इस पूछताछ में पुलिस के हाथ काफी लीड लगे हैं और मुम्बई पुलिस सहयोग करे न करे पटना पुलिस मामले का पटाक्षेप कर ही देगी।

पटना पुलिस की पूछताछ के दौरान जमीन मालिक से पूछा गया – सुरक्षा के हिसाब से किराया क्यों ज्यादा है? सीसीटीवी सही जगह क्यों नहीं लगाये गये हैं? गार्ड और सोसायटी मैनेजर से सुशांत के व्यवहार या उनके खिलाफ कभी कोई किसी ने शिकायत की है कभी या नहीं ऐसे कई सवाल पटना पुलिस ने किया। इसके बाद पुलिस उस फ़्लैट में गई जहां सुशांत ने अंतिम सांस ली थी। हालांकि फ्लैट 10 दिन पहले खाली हो चुका था। सूत्रों की माने खाली हाथ फ्लैट में घुसी पुलिस वहां से कुछ ठोस सबूत साथ लेकर निकली है। पुलिस का कहना है कुछ लीड मिली है। करीब दो घँटे वहां पुलिस मौजदू रही है।
पटना पुलिस डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर भी पहुंची। पुलिस अंधेरी के वरसोवा इलाक़े में आराम नगर में सुशांत की आख़िरी फ़िल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबडा का बयान दर्ज किया। सुशान्त केस की जांच कर रही पटना पुलिस की 2 सदस्यों की टीम कूपर अस्पताल भी गई और सुशांन्त के पोस्टमार्टम से जुड़ी बारीक जानकारियां कलेक्ट किया।

पटना पुलिस टीम ने मुंबई के डीसीपी से मुलाकात की। उनसे जांच में सहयोग करने की डिमांड की। खबर है कि मुम्बई डीसीपी को एक पत्र भी दिया गया है। पत्र में कई बिंदुओं पर जांच करने और उसमें जानकारी उपलब्ध कराने की बात का जिक्र है। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की मांग भी पटना पुलिस ने की है।
पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों की टीम ने किया था। पुलिस की टीम पीएम करने वाले डॉक्टरों की टीम से भी मिली और पूरा विवरण लिया। हालांक डाक्टरों ने पूरा सहयोग नहीं किया। सुशान्त सिंह राजपूत मामले में सभी फोरेंसिक लैब रिपोर्ट मुंबई पुलिस को भेज दी गई हैं। जिसमें विसरा, टॉक्सिकोलॉजी, साइबर, लिचर मार्क, नेल सैंपलिंग, स्टमक वाश है।

डाक्टरों ने कहा आप मुम्बई पुलिस से संपर्क करिये। वैसे इस मामले में रोज नये खुलासे होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है- इसमें राजनीति को लाना ठीक नहीं। पुलिस पूरी तन्मयता से जांच कर रही है।
इधर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने पोस्ट में टैग किया है।

इस पोस्ट में लिखा है- डियर सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े हैं। हम बहुत ही सिंपल परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में गया था, तब उसका कोई गॉडफादर नहीं था और आज भी हमारा कोई नहीं है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस मामले को ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ एक निष्पक्ष तरीके से संभाला जाये और किसी भी तरह के सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाये। न्याय की उम्मीद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *