New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की पड़ताल में सुशांत सिंह राजपूत के 42 करोड़ कहां गये इसकी पड़ताल होगी। आज 31 जुलाई की सुबह ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डनवीस ने डिमांड की थी कि इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय को जांच करनी चाहिये। सुशांत केस में बहुत व्यापक पैमाने पर फाइनान्सियल ट्रांजैक्शन में गड़बड़झाला का संदेह है। और आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लग रहे हैं। इधर इस मामले में पटना पुलिस जब मुम्बई में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शाविक की तलाश में पहुंची तो दोनों अपने ठिकाने पर नहीं थे। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी दोनों से मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा है। दोनों के फोन स्विच ऑफ बता रहे हैं।
Enforcement Directorate (ED) should carry out investigation in #SushantSinghRajputDeathCase as it seems that there is money syphoning involved in this case: Maharashtra Leader of Opposition & BJP leader, Devendra Fadnavis pic.twitter.com/3edQjw03j1
— ANI (@ANI) July 31, 2020
मुंबई पुलिस भी पटना पुलिस टीम को सहयोग नहीं दे रही है। मुंबई पुलिस के इस असहयोग पर बिहार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने नाराजगी जाहिर करते हुये इस दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पटना पुलिस की टीम की मांग के बाद भी मुंबई पुलिस ने अभी तक सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी की कॉपी, फॉरेंसिक रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज की कॉपी नहीं दी है। पटना पुलिस के साथ मुंबई पुलिस के असहयोग का आलम यह है कि पटना पुलिस को जांच के लिये ऑटो से घूमना पड़ रहा है।
वैसे पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती पर दबिश बढ़ा दी है। रिया पूछताछ और गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। बिहार पुलिस रिया के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा कर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के मूड में है। गुरुवार 30 जुलाई की रात सुशांत सिंह राजपूत का इलाज करने वाले डॉक्टर से मुंबई में पटना पुलिस की टीम ने पूछताछ की। कई प्रश्नों के जवाब अधूरे हैं। शुक्रवार को टीम दोबारा डॉक्टर के पास जायेगी और जानकारी जुटायेगी। दवा दुकानदार और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी।
बता दें कि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है। केके सिंह ने ये एफआईआर रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन के खिलाफ दर्ज कराई है। उन्होंने अपने एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार एग्रसिव हैं। उन्होंने रिया चक्रवर्ती और इंडस्ट्री के कई लोगों पर भी निशाना साधा। अब कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है जो काफी चौंकाने वाला है।
दरअसल, एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि सुशांत सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को फॉलो कर रहे थे। हालांकि, इसमें कोई गलत बात नहीं है, लेकिन ऐसी गतिविधियां सुशांत के गुजर जाने के बाद हुईं, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर सकता है। इसी बात को लेकर कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा है- अब तो सुशांत के लिये सीबीआई जांच की जरूरत है। रिया के पास सुशांत के सारे गैजेट्स हैं। हो सकता है महेश भट्ट से आदेश आया हो कि आलिया को फॉलो करना है। सुशांत के कितने सारे पोस्ट डिलीट भी किये गये।
CBI aayegi toh sabki pol khul jaayegi #ThankyouBiharPolice https://t.co/DhNwvuv8Jg
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 31, 2020
इधर पटना पुलिस से बात करते हुये सुशांत के बेहद करीबी दोस्त महेश शेट्टी ने बताया – रिया चक्रवर्ती और उनकी मां ने कुछ माह पहले ही सुशांत के सारे स्टाफ को बदल दिया था। रिया ने लॉकडाउन के ठीक पहले सुशांत के बॉडीगार्ड को हटा दिया था। रिया को पसंद नहीं था कि सुशांत अपने परिवार और दोस्तों से बात करते रहें। सुशांत हर बार परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद अपने फोन को रीसेट कर लेते थे। सुशांत ने महेश शेट्टी को बताया था कि रिया को उनका दोस्तों और परिवार से बात करना पसंद नहीं।