New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत केस में मुम्बई पुलिस बिहार की पुलिस टीम को मदद करने के लिये बिलकुल भी तैयार नहीं है। आज 30 जुलाई को दिनभर बिहार पुलिस के अफसर मुम्बई में ऑटो से घूमते रहे। उन्हें एक सरकारी गाड़ी तक मुहैया नहीं कराई गई। पर बिहार पुलिस ने भी हार नहीं मानी। बिहार पुलिस ने एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने छह बैंक अधिकारियों के बयान कलमबद्ध किये।
BIHAR police Traveling by Auto Rikshaw In MUMBAI.
Why Not…. Maha Govt Support Bihar Police For Investigation ??
Salute Bihar Police For Nice Job.@NitishKumar @ZeeBiharNews@republic @AHindinews#ShameOnMumbaiPolice pic.twitter.com/kuuASfUPdd
— Ravi Tiwari Bihari (@iRaviTiwari) July 30, 2020
बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व बिहार पुलिस टीम के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लंबी पूछताछ की और सुशांत-रिया के रिश्तों पर खूब पड़ताल की। पुलिस टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू, उनके कुक, ड्राइवर, गार्ड और एक दोस्त का बयान भी दर्ज किया है। इधर इस केस को लेकर अब बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर किये जाने को लेकर रिया चक्रवर्ती की ओर से दाखिल याचिका के बाद सुशांत के परिजनों ने भी कैविएट दाखिल की थी। अब बिहार सरकार ने भी कहा है कि कोई फैसला दिये जाने से पहले उसका पक्ष सुना जाये।
वकील केशव मोहन ने कहा – बिहार सरकार ने रिया की उस उपील का भी विरोध किया है कि उनकी याचिका पर फैसले तक बिहार पुलिस की जांच पर रोक लगा दी जाये। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की शीर्ष अदालत में याचिका के मद्देनजर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने गुरुवार को एक कैविएट दायर की, ताकि इस मामले में कोई भी आदेश देने से पहले न्यायालय उनका भी पक्ष सुने।
#SushantSinghRajput ‘s bank statement is out in media. Shows colossal expenses for #RheaChakraborthy .SSR had balance of over Rs. 46 cr in Nov 2019, balance dropped to just over 4 crs in 2020. From flight tickets of Rs. 81K for Showik Chakraborty + Rhea's huge personal expenses.
— Sumit kadel (@SumitkadeI) July 30, 2020
राजपूत के पिता के के सिंह ने वकील नितिन सलूजा के माध्यम से न्यायालय में दायर कैविएट में कहा है – इस मामले में उन्हें नोटिस दिये बगैर कुछ भी नहीं किया जाये। सुशांत के परिवार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को कहा था – बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवती द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने से संकेत मिलता है कि मुंबई पुलिस में कोई उनकी मदद कर रहा है।