New Delhi : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा- भारत आपकी बहादुरी के लिये अपने वीर जवानों का सदा आभारी रहेगा। उन्होंने इंडियन आर्मी के कारगिल वॉर से रिलेटेड एक वीडियो को रिट्वीट भी किया। इधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज 26 जुलाई को इंडिया गेट के वॉर मेमोरियल में जाकर सेना के वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा – यह कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं है बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है।
India remains eternally grateful to our soldiers for their bravery. #CourageInKargil https://t.co/BCyl5ZMvzx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा – राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, आक्रमण के लिये नहीं। अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि कारगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने भी मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सेना के शहीदों को नमन किया है।
आज कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ है। भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त कर विजय पताका फहराई थी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस पर वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षामंत्री ने कहा – हाल ही में मुझे लेह-लद्दाख जाने और वहां से कारगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 20 वर्ष पहले के मुकाबले मैंने लद्दाख़ में बहुत बड़ा बदलाव देखा। इस देश को सुरक्षित रखने का कार्य अगर सीमा पर हमारे सैनिक कर रहे हैं, तो इसकी एकता, अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा- कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुन: तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।