New Delhi : भारत के लगातार कड़े रुख को भांपते हुये चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी को लेकर जारी विवाद में अपने कदम पीछे खींच लिये हैं। पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से चीनी सेना ने अपने कदम पीछे खींच लिये हैं। वहां पर स्थाई निर्माण को समाप्त करने के साथ ही चीनी सेना पीछे हटने को भी तैयार हो गई है। यह दोनों देशों के बीच डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया पर सहमति के तहत हुआ है।
Ongoing engagement&dialogue b/w India&China at military&diplomatic levels has resulted in complete disengagement at Patrolling Point 14, 15&17 A. Meeting b/w senior military commanders is expected in the coming week to further work out modalities of Pangong Tso lake area: Sources pic.twitter.com/uu8NhiGzrb
— ANI (@ANI) July 25, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है – आने वाले दिनों में पैंगोंग सो झील के इलाके को लेकर भारत-चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हो सकती है। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया पर आगे की बातचीत होगी। सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के परिणामस्वरूप सेनाएं पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 पर पूरी तरह पीछे हट गई हैं।
इससे पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा था – दोनों पक्ष पिछले दिनों बैठकों में बनी आपसी सहमति को गंभीरता से लागू करने के लिये सहमत हो गये हैं। विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा वार्ता पर कहा- दोनों पक्ष इसपर सहमत हुये हैं कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की जल्दी और पूरी तरह से वापसी संबंधों की बेहतरी के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा- दोनों पक्ष इसपर सहमत हुये हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता व्यापक संबंधों के लिये आवश्यक है।