राहुल बोले- PM Modi ने सत्ता हथियाने के लिये स्ट्रांगमैन की अपनी फेक छवि गढ़ी और देश को कमजोर किया

New Delhi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रहे हैं। पहले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते रहे। इसके बाद उन्होंने चीन के भारतीय सीमा में घुसपैठ को मुद्दा बनाते हुये मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल लगातार कह रहे हैं कि मोदी की कमजोरी की वजह से ही चीन भारतीय सीमा में घुस आया। इतना ही नहीं सरकार के दावों के विपरीत कांग्रेस नेता का कहना है कि चीन अभी एलएसी पार करके भारतीय सीमा क्षेत्र में बनी हुई है।

 

बहरहाल राहुल गांधी ने 20 जुलाई को वीडियो संदेश जारी कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हासिल करने के लिये स्ट्रांगमैन की अपनी फेक छवि गढ़ी। यही उनकी असली ताकत थी लेकिन उनकी यही ताकत आज देश के लिये सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है।
पीएम मोदी पर एकबार फिर वार करते हुये राहुल गांधी ने कहा – अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्भर है कि वह किस तरह से चीन की आक्रामता का जवाब देते हैं। क्या वह उसका सामना करेंगे या उसकी चुनौती स्वीकार करेंगे और कहेंगे बिल्कुल नहीं, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, मैं अपनी छवि की चिंता नहीं करता। मैं तुम्हारा मुकाबला करूंगा। या फिर पीएम मोदी उनके सामने हथियार डाल देंगे।
राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा – कांग्रेस की और पूरे देश की चिंता यह है कि प्रधानमंत्री दबाव में आ गये हैं। चिंता है कि चीनी हमारे इलाके में बैठे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुलेआम झूठ बोल रहे हैं कि वह नहीं बैठे। इससे लगता है कि पीएम मोदी को अपनी छवि को लेकर चिंता है और वे अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा – ऐसे में अगर प्रधानमंत्री चीनियों को यह समझने का मौका देते हैं कि छवि की चिंता में उन्हें चंगुल में लिया जा सकता है तो हमारे प्रधानमंत्री देश के लिये किसी काम के नहीं रहेंगे। चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं और यह भी समझ लेना चाहिये कि चीनी बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते। उन्होंने दिमाग में संसार का नक्शा खींचा हुआ है जिसे वो अपने हिसाब से आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *