New Delhi : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने इशारों ही इशारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि मंदिर में पूजा पाठ करने से कोरोना ठीक हो जायेगा। समस्या टल जायेगी। लेकिन ऐसा नहीं होनेवाला है। उन्होंने महाराष्ट्र के सोलापुर में संवाददाओं से बात करते हुये कहा- हमें तय करना होगा कि कौन सा काम कितना महत्त्वपूर्ण है?
We are thinking of how to fight the battle against #Coronavirus while some people think that corona will go by building a temple, there might be a reason behind it. But our priority is to see how to improve the economy which has been affected due to lockdown: Sharad Pawar, NCP pic.twitter.com/Im1jJ1Aa2v
— ANI (@ANI) July 19, 2020
दरअसल संवाददाताओं ने शरद पवार से पूछा था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की तारीख तय की जा रही है। इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा- कोरोना से देश के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में कुछ लोग सोचते हैं कि श्रीराम मंदिर बनने से कोरोना देश से बाहर चला जायेगा। लेकिन ऐसा होनेवाला नहीं है। सरकार को पहले कोरोना के संक्रमण को कम करने के उपाय सख्ती से करने चाहिये। इसके बाद लॉकडाउन से जो नुकसान हुआ है उसकी भारपाई कैसे करनी है, अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाना है, इस पर विचार करना चाहिये। शरद पवार सोलापुर में कोरोना से बदतर हुये हालात की समीक्षा के लिये ही पहुंचे थे। देश में सबसे ज्यादा कोरोना से त्रस्त महाराष्ट्र ही है। और स्वास्थ्य विभाग शरद पवार की राकांपा के पास ही है। कोरोना से सबसे बुरे हालात शरद पवार के क्षेत्र की है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये भूमि पूजन और उसकी आधारशिला रखने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख फाइनल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री भूमि पूजन में हिस्सा लेने जायेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन या पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास करने के लिये आमंत्रित किया है।
9,518 new #COVID19 positive cases, 258 deaths and 3906 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,10,455 including 1,69,569 discharged and 11,854 deaths: State health department
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इस बीच दक्षिण मुंबई से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने समाचार एजेंसी से कहा – भगवान श्रीराम उनकी पार्टी के लिये आस्था का विषय हैं। इस मुद्दे पर उनकी पार्टी कोई राजनीति नहीं करेगी। राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना की एक अहम भूमिका रही है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने से पहले और कार्यभार संभालने के बाद भी अयोध्या का दौरा किया था।