New Delhi : देश के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने गुरुवार को कहा – कोरोना वायरस लिए स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर है। रेणु स्वरूप ने कहा – स्वदेशी रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू करने के लिये ज़ाइडस कैडिला का कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है।
.@DBTIndia supported #COVID19 #Vaccine – ZyCoV-D, designed and developed by @ZydusUniverse, begins Adaptive Phase I/II #clinicaltrials
The study will assess the safety, tolerability and immunogenicity of the vaccine
📗https://t.co/EiRTSop3OM@ICMRDELHI @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ohsFj01E3d
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) July 16, 2020
जाइडस कैडिला ने बुधवार को बताया था – उसने अपनी कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण की शुरुआत कर दी है। इसके तहत मानव ट्रायल के फेज-1 और फेज-2 को शुरू कर दिया गया है। प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D को जाइडस कैडिला द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।