New Delhi : हिंदू धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान की पूजा होती हैं । इन सातों दिनों में गुरुवार का अपना ही महत्व है गुरुवार का दिन बृहस्पति ग्रह के अधीन होता हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। भक्तों द्वारा कोशिश की जाती है कि गुरुवार के दिन वे सभी कार्य ऐसे करें जिनकी वजह से बृहस्पति ग्रह और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे। इसके लिए लोग कई पूजा-विधि भी करते हैं। इस दिन अधिकांश लोग अपने सदगुरू, कुलगुरु की विशेष वंदना व उपवास भी रहते हैं ।
गुरुवार को उत्तर भारत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं और महाराष्ट्र में साईं बाबा की आराधना होती है । ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन पीला रंग पहनने का विशेष महत्व है। अगर इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर अपने ईष्ट की पूजा की उपासना करें तो साधक की हर मनोकामनां पूरी हो जाती हैं। ज्योतिषशास्त्र में बृहस्पति को शुभ ग्रह मानते हुए इसे गुरु ग्रह भी कहा जाता हैं, यह ग्रह सभी ग्रहों से बड़ा है, इसलिए गुरूवार के दिन गुरु की पूजा और पीले रंग का विशेष महत्व होता है । जिनके विवाह में देरी हो रही हो वे गुरुवार के दिन पीला रंग पहन कर गुरु की आराधना करते हुए उपवास रहते है तो विवाह में आ रही सभी रुकावटे दूर हो जाती है ।
भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने के लिए गुरुवार को पीला वस्त्र पहनने के साथ ही भगवान विष्णु के इस मंत्र का 108 बार जब करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट हो जाती हैं ।
।। ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ।।
विष्णु भगवान् को पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं । इसके अलावा इस दिन केले के पेड़ की पूजा करें और प्रसाद में चने की पीली दाल, गुड़ और केला चढ़ाएं । भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन घर में पोछा न लगाएं और न ही साबुन का इस्तेमाल करें। किसी को पैसे भी न दें । जो लोग गुरुवार का व्रत करते हैं उन्हें इस दिन नमक नहीं खाना चाहिए, सिर्फ़ पीले रंग का भोजन ही करें। यदि आप भी भगवान विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं, तो अब से हर गुरुवार को पीले रंग का कपड़ा पहनें, यकीन मानिए आपके जीवन के दुख दूर हो जाएंगे।