New Delhi : राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच सचिन पायलट ने करीब 2 घंटे तक दिल्ली के एक होटल में बागी विधायकों के साथ बैठक की। बैठक खत्म होते ही पायलट होटल से निकल गये। न्यूज चैनल जी टीवी और टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्टस की मानें तो पायलट को गमछे से चेहरा छिपाये हुये होटल के बाहर निकलते और स्विफ्ट कार से रवाना होते देखा गया। वो होटल में आये तो फॉर्च्यूनर में एस्कॉर्ट के साथ थे लेकिन जाते वक्त स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर निकले। हालांकि मीडिया चैनलों ने ऐसा कोई फुटेज दिखाया तो नहीं है।
We've seen Sachin Pilot's statement that he won't join BJP. I'd like to tell him that if you don't want that, then immediately come out of the security cover of BJP's Haryana govt, stop all conversations with them & come back to your home in Jaipur: Randeep S Surjewala, Congress pic.twitter.com/OE9DFOPPaH
— ANI (@ANI) July 15, 2020
इधर कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि सचिन पायलट लौट आयेंगे। पार्टी ने फिर से पायलट से वापस आने की अपील की। जयपुर पहुंचकर पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला ने कहा – बीते दिनों में हमने सचिन पायलट को अपनी बात रखने को कहा। कल भारी मन से उनके खिलाफ कार्रवाई की। आज मीडिया के जरिये उनके बयान की जानकारी मिली। वे कह रहे हैं कि भाजपा में नहीं जायेंगे। हम कहना चाहते हैं कि वे हरियाणा सरकार की मेजबानी छोड़ें। परिवार में लौट आयें। साथ में बैठें और अपनी बात रखें।
इस बीच राहुल गांधी ने पायलट के जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया- अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है तो वो जायेगा ही। एनएसयूआई की मीटिंग में राहुल ने यह बात कही। हालांकि, मीडिया में जैसे ही राहुल का यह बयान सुर्खियां बना, कांग्रेस ने तुरंत इसका खंडन किया और न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका खंडन भी किया।
CM gave statement today that money is being offered & accepted. People were dissatisfied with his pattern of work, bureaucrats dominated & lawmakers were unable to work. CM never paid heed to our demands & had a tyrannical attitude: Ramesh Meena who was removed as #Rajasthan min pic.twitter.com/wsBMpxfUU0
— ANI (@ANI) July 15, 2020
इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी वीरप्पा मोइली ने कहा – यह अच्छी बात है कि पायलट भाजपा में नहीं जा रहे हैं। वो पार्टी के भीतर अपनी बात रखें। कोई जल्दी नहीं है। उन्हें सीएम नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि पर्यवेक्षकों का कहना है कि एमपी हो या राजस्थान जिसे विधायकों का समर्थन होगा वही मुख्यमंत्री बनेगा।
राजस्थान के एमएलए मानेसर को होटल में रुकने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। हरियाणा के होटल सभी के लिये खुले हैं। कोई भी यहां रह सकता है।
Sachin Pilot became MP,union min in UPA-II,PCC Pres in Rajasthan&DyCM. He couldn't become CM as in Congress,high command sends an observer&opinion of MLAs is ascertained,whether in MP or Rajasthan.The leader who enjoys support of elected MLAs is made CM: M Veerappa Moily,Congress pic.twitter.com/3G7eCzEftM
— ANI (@ANI) July 15, 2020
कांग्रेस के इन विधायकों को नोटिस भेजा गया है – सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पीआर. मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत।
गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुये कहा- कोई आदमी अच्छी अंग्रेजी बोलता है। अच्छा दिखता है और अच्छी लाइफ स्टाइल है, इससे सब कुछ नहीं होता। आपकी नीयत क्या है, यह सबसे महत्वपूर्ण है। देश के लिये आपके दिल में क्या है, आपकी विचारधारा, नीतियां और प्रतिबद्धता क्या है, सब पर विचार किया जाता है।
This story is factually incorrect: Randeep Singh Surjewala statement to ANI https://t.co/qC5r4Fe70g
— ANI (@ANI) July 15, 2020
गहलोत ने कहा- मजबूत सरकार बनी थी। जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया था। कोरोना आया, हमने जमकर जनता की सेवा की। हमारे कुछ साथी भाजपा की शह पर अति महत्वाकांक्षी बनकर हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं। 20 करोड़ का सौदा किया जा रहा था, SOG ने नोटिस दे दिया। अब जो मानेसर और गुडगांव का खेल हुआ है, उस समय होने वाला था। साजिश करनेवाले सफाई दे रहे हैं।