New Delhi : आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित एक कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट को बुधवार 15 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। इसमें एक वैकल्पिक जांच विधि का उपयोग किया गया है। आईआईटी के निदेशक ने यह जानकारी दी है। आईआईटी दिल्ली कोविड-19 जांच पद्धति विकसित करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। संस्थान ने कंपनियों को जांच किट का व्यवसाय करने के लिये लाइसेंस दिया है।
LIVE | National Covid-19 fatality rate is 2.6% and it is rapidly coming down: @MoHFW_INDIA ; IIT Delhi'ss low cost #COVID19 testing kit to be launched commercially on Wednesday #CoronavirusPandemic #COVID19India https://t.co/6GT1AZAglA
— Business Standard (@bsindia) July 14, 2020
हालांकि संस्थान ने प्रति किट की कीमत 500 रुपये रखी थी, लेकिन कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस ने अभी कीमत की घोषणा नहीं की है, जो बुधवार को ‘कोरोस्योर’ नाम की किट लॉन्च कर रही है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे किट को लांच करेंगे।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा- यह देश में पैमाने और लागत दोनों के संदर्भ में कोविड-19 जांच के प्रतिमान को बदल देगा। आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) और डीसीजीआई (भारतीय दवा महानियंत्रक) द्वारा स्वीकृत इस उत्पाद को कल लॉन्च किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली की तकनीक का उपयोग करके न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस कंपनी प्रति माह 20 लाख जांच बेहद सस्ती कीमत पर कर सकती है। यह लैब टू मार्केट का एक सच्चा उदाहरण है।