New Delhi : सचिन पायलट ने संघर्ष की इस घड़ी में अपना साथ देनेवालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा- आज जो लोग मेरा साथ देने के लिये आगे आये हैं मैं उनका हमेशा कृतज्ञ रहूंगा। राम राम सा। इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट किया- सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। सचिन पायलट के समर्थन में प्रदेशभर में इस्तीफे हो रहे हैं। एनएसयूआई के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कई जिलों से थोक में इस्तीफे हो रहे हैं।
My heartfelt thanks and gratitude to all those who have come out in my support today.
राम राम सा !— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
टोंक जिले में पार्टी के 59 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। एनएसयूआई के अध्यक्ष पूनियां ने कहा- सचिन पायलट के समर्थन में मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। मैंने पिछले छह साल प्रदेश के युवाओं की आवाज़ सचिन पायलट के साथ काम किया है और मरते दम तक सचिन पायलट के साथ रहूंगा और उनके नेतृत्व में ही काम करूंगा। हम उस मुंख्यमंत्री के साथ काम नहीं कर सकते जिसने राजस्थान के जाट बिशनोई परिवार के मुखियाओं को जेल भेजने का काम किया। यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के करीब 400-500 पदाधिकारियों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है।