600/600- जेनरल स्टोर चलानेवाली की बेटी दिव्यांशी जैन ने CBSE की 12वीं में किया देश में टॉप

New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल करके इतिहास रच दिया है। नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया। दिव्यांशी जैन के पिता जेनरल स्टोर चलाते हैं जबकि मां होममेकर हैं। दिव्यांशी ने कहा- मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं।

यह सफलता इसलिये भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुये थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन जेनरल स्टोर चलाते हैं तथा सीमा जैन गृहिणी हैं।
दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100।
लखनऊ में सीबीएसई से संबद्ध करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जाता है। यहां से करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार दोपहर को इनके नतीजे जारी किये गये हैं। नतीजे जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट ठप हो गई। काफी मशक्कत के बाद नतीजे देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *