New Delhi : शहीद डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र की बेटी वैष्णवी और वैशार्दी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुये कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वो वादा उन्होंने पूरा किया है। ये भगवान का न्याय है। योगी हमारे पिता समान हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बचे अपराधियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी। मेरे पिता ने परिवार की फिक्र छोड़ अपने कर्तव्य को निभाने में जीवन लगा दिया। उनकी शहादत ने साबित कर दिया कि उन्होंने निडर होकर अपराधियों से मोर्चा लिया। अपराधियों पर कभी नरमी नहीं बरती।
कानपुर के बिकरु गांव पहुंचे रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल,
सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग की तरफ से जांच करने पहुंचे हैं शशिकांत अग्रवाल,
एसएसपी कानपुर और डीएम भी साथ में हैं मौजूद।#KanpurEncounter #VikasDubey pic.twitter.com/2C0Bjwy3yR— Devvesh Pandey | देवेश पांडेय | دیویش پانڈے۔ (@iamdevv23) July 13, 2020
SC Bench headed by CJI SA Bobde will be hearing the plea pertaining to investigation into the alleged encounter of #VikasDubey and his five co-accused by the UP Police. The plea expresses doubts over its genuineness and refers to the “Police-Criminal-Gangster nexus in the State. pic.twitter.com/cinln6bgN2
— Live Law (@LiveLawIndia) July 13, 2020
डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र की पत्नी आशा ने कहा- इनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले देशद्रोही हैं। देवेंद्र ने निडर होकर कार्रवाई की। कभी किसी के दबाव में नहीं आये। फर्ज निभाने में उनकी नृशंस तरीके से जान ले ली गई। अब जब उस पापी विकास दुबे का अंत हुआ तो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ये शर्मनाक है। शहीदों का अपमान है।
उन्होंने कहा – जेल भेजे गये एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी बराबर सजा मिलनी चाहिये। मेरे पति कहते थे सीएम दमदार हैं, अपराधी नहीं बचेंगे। इसलिए वो कार्रवाई करते रहते थे। आज जब इतनी बड़ी वारदात हुई तो सीएम साथ में खड़े रहे। आज भी वो लगातार हालचाल ले रहे हैं। मुझे सरकार पर यकीन है कि बदमाश के साथियों को भी सख्त सजा मिलेगी। देवेंद्र कहा करते थे – नौकरी के कुछ महीने बचे हैं, इसलिए पूरी मेहनत के साथ काम करना है। बाकी तो रिटायरमेंट के बाद आराम मिलेगा ही।
Vikas Dubey Is the 119th Accused to Be Killed in an 'Encounter' Since Adityanath Became UP CM https://t.co/vSzBI0RW8l
— M K Venu (@mkvenu1) July 12, 2020
आशा ने बताया – जब वो प्रयागराज जीआरपी में पोस्टेड थे तो एक शातिर बदमाश को पकड़ने गये थे। कई अधिकारी दबिश को मना कर रहे थे लेकिन वो नहीं माने थे। घर में घुसकर बदमाश को पकड़ा था। शहीद डीएसपी की बड़ी बेटी वैष्णवी बीएससी कर रही हैं। मेडिकल की तैयारी कर रही थीं, देवेंद्र मिश्र उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन अब वैष्णवी का कहना है कि वो पुलिस में भर्ती होकर अपराधियों को सबक सिखायेंगी। जहां से उनके पिता ने खत्म किया है, वो वहीं से शुरुआत करना चाहती हैं।