धर्मेंद्र ने कहा- मेरे भाई, तुम दो दिन में ठीक हो जाओगे, हेमा ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं

New Delhi : मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ही अपने बीमार होने की खबर लोगों को दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। शनिवार देर शाम से अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में एडमिट होने की खबर है। उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजेटिव पाया गया है।

अमिताभ के साथ सबसे अच्छी जोड़ी बनाने वाले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हॉउस से ट्वीट करके अमिताभ को हौसला दिया। उन्होंने लिखा – अमित, जल्दी ठीक हो जाओगे। अमिताभ के साथ नास्तिक, सत्ते पर सत्ता, नसीब समेत कई सुपरहिट देने वाली हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी, और मुझे विश्वास है कि हम सबकी दुआओं से आप सुरक्षित लौट आओगे।

बहरहाल अमिताभ और अभिषेक दोनों के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर आई है। दोनों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। अभिषेक बच्चन में कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं। दोनों की तबीयत स्थिर बनी हुई है। पहले टेस्ट में दोनों को हल्के लक्षण आये हैं। उन दोनों को हल्का बुखार था। इसके बाद टेस्ट कराया गया। अभी अब दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया है और आज दूसरे टेस्ट का रिजल्ट आ जायेगा।

दो दिन पहले ही अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज ब्रीद रीलीज हुई है। लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। पूरे देश में महानायक के लिये दुआयें हो रही हैं। एक्टर्स, खिलाड़ी, फैन्स, कलीग्स, राजनेता सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, बोमन इरानी, परेश रावल, अनुपम खेर, परीणिता चोपड़ा, रवीना टंडन, क्रिकेटर सुरेश रैना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सारे बड़े लोग उनकी स्वास्थ्य की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें शुभकामनायें दी हैं।

पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *