देशभर में महानायक के लिये दुआयें : फैन्स, एक्टर्स, राजनेता, खिलाड़ी बोले- योद्धा हैं आप, जल्द जीतो

New Delhi : मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ही अपने बीमार होने की खबर लोगों को दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। शनिवार देर शाम से अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में एडमिट होने की खबर है। उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया।

पूरे देश में महानायक के लिये दुआयें हो रही हैं। एक्टर्स, खिलाड़ी, फैन्स, कलीग्स, राजनेता सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर बोमन इरानी, परेश रावल, अनुपम खेर, परीणिता चोपड़ा, रवीना टंडन, क्रिकेटर सुरेश रैना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सारे बड़े लोग उनकी स्वास्थ्य की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें शुभकामनायें दी हैं।

पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करायें।

अभी दो दिन पहले जगदीप के निधन के बाद उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा था। महानायक ने ब्लॉग के जरिये उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- जगदीप ने फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे जीवन में बहुत सी हंसी और खुशियां घोल दीं। बच्चन ने उनके साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए लिखा- कल रात हमने एक और बड़ा रत्न खो दिया… जगदीप… असाधारण हास्य प्रतिभा के धनी अभिनेता… उन्होंने अपनी खुद की एक अनूठी व्यक्तिगत शैली तैयार की थी… और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला था… जिनमें से दर्शकों की यादों में प्रमुख रूप से शोले और शहंशाह बसी हुई है।

उन्होंने लिखा- अपनी बनाई एक फिल्म में उन्होंने मुझसे एक छोटी सी अतिथि भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया था, जिसे मैंने निभाया था…. एक विनम्र मानव…. जिसे लाखों लोगों ने प्यार दिया… उनके लिए मेरी दुआएं… और प्रार्थनाएं…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *