New Delhi : भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट, गूगल के लैरी पेज और सर्जी ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पूरे एशिया से एकमात्र मुकेश अंबानी शामिल हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
Mukesh Ambani beats Warren Buffet to take the 8th spot in world's rich list. Check out the top 10 ⤵️#MukeshAmbani #RelianceIndustries #WarrenBuffethttps://t.co/mNtT9Zynx7
— moneycontrol (@moneycontrolcom) July 10, 2020
इससे पहले 20 जून के मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में नौवें पायदान पर थे। उस समय उनकी कुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। उस हिसाब से पिछले 20 दिनों में उनकी संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप हाल ही में 12 लाख करोड़ करोड़ को पार किया था। यह भारत की पहली कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ पर पहुंचा है।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग्स ( Forbes’ Real-Time Billionaires rankings) में संपत्ति का आकलन शेयर की कीमत के आधार पर तय किया जाता है। यह हर पांच मिनट में अपडेट होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी का शेयर 42 फीसदी है। आज इसके शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई। इसका शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज इसका शेयर 1878.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1884.40 रुपये है।
The chairman of Reliance Industries Ltd. is now worth $68.3 billion, surpassing Buffett’s $67.9 billion https://t.co/ctj1JRBLJN
— The Indian Express (@IndianExpress) July 10, 2020
आज की लिस्ट में जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 188.2 अरब डॉलर, बिल गेट्स दूसरे नंबर पर (110.70 अरब डॉलर), बर्नार्ड ऑर्नोल्ट फैमिली तीसरे नंबर पर (108.8 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर (90 अरब डॉलर), स्टीव बॉल्मर पांचवे नंबर पर (74.5 अरब डॉलर), लैरी एलिसन छठे नंबर पर (73.4 अरब डॉलर), मुकेश अंबानी सातवें नंबर पर (70.10 अरब डॉलर) हैं। इसके बाद वॉरेन बफेट, उसके बाद लैरी पेज और सर्जी ब्रिन हैं।