New Delhi : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के कालिख विकास दुबे पर ट्वीट करते हुये योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के नाम का इस्तेमाल कर ट्वीट किया – अब तो विकास खुद ही पूछ रहा है… ‘विकास’ को कब गिरफ्तार करोगे… करोगे भी या नहीं?
अब तो विकास ख़ुद ही पूछ रहा है… ‘विकास’ को कब गिरफ़्तार करोगे… करोगे भी या नहीं?
वैसे उप्र की ‘नाम बदलू’ भाजपा सरकार के पास एक विकल्प और है… किसी और का नाम बदलकर ‘विकास’ रख ले और फिर… बाकी क्या कहना… जनता ख़ुद समझदार है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 8, 2020
उन्होंने आगे लिखा – वैसे उत्तर प्रदेश की ‘नाम बदलू’ भाजपा सरकार के पास एक विकल्प और है… किसी और का नाम बदलकर ‘विकास’ रख ले और फिर… बाकी क्या कहना… जनता खुद समझदार है। इसके पहले उन्होंने ट्वीट किया था – उत्तर प्रदेश सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है। जहां न तो दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण उपलब्ध है। ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं।
उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 8, 2020
इधर कानपुर का कालिख विकास दुबे टीवी स्टूडियो में जाकर लाइव सरेंडर करने की फिराक में है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा मुस्तैद हो गया है। नोएडा सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लाइव सरेंडर के ड्रामे को पुलिस हर हाल में रोकने के लिए जुट गई है। घटना के बाद से ही यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास दुबे की तलाश कर रही है।
गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर गौतमबुद्ध नगर में अलर्ट, फिल्म सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात#Noida #Alert #VikasDubey #Filmcity https://t.co/wH34fuWWs4
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 8, 2020
इसी सिलसिले में दिल्ली के पास फरीदाबाद में बुधवार सुबह पुलिस ने रेड मारी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास दुबे यहां पर मौजूद है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो गया। इस रेड में फरीदाबाद पुलिस ने विकास दुबे के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।