फिल्ममेकर अपूर्व का दावा- इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की इमेज खराब करने का चल रहा था कैंपेन

New Delhi : बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत मामले पर कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर, इनसाइडर, फेवरेटिज्म, फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले ग्रुप्स और कैंपेन्स पर सवाल उठाये जा रहे हैं। अब फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर नई बातें कही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- सुशांत के खिलाफ सुनियोजित ढंग से इमेज खराब करने का अभियान चलाया जा रहा था। मैंने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिये लड़ने का फैसला लिया है और मेरा यह फैसला किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है।

अपूर्व लिखते हैं – सुशांत सिंह राजपूत के लिए मेरी लड़ाई कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं। मैं इसलिये अपनी आवाज उठा रहा हूं क्योंकि मैं उसे जानता था। मैं समझता हूं कि वह किस दौर से गुजर रहा होगा, जब एक कैंपन उसकी इमेज खराब करने के लिये चिलाया जा रहा हो और दूसरा उसकी सक्सेस पर असर डाल रहा हो। मैंने इस मामले पर कई ब्लॉग्स लिखे क्योंकि मुझे लगने लगा था कि ट्वीट करने से उसे इंसाफ नहीं मिल जायेगा। इसके साथ ही अपूर्व ने अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दे उठाये हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। अभी तक करीब 34 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, अपूर्व असरानी की बात करें तो उन्होंने मई के महीने में सिद्धांत संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया। उनका कहना था – वह करीब 10 साल से इस रिलेशनशिप को छिपा रहे थे।

अपूर्व बतौर एडिटर ‘शाहिद’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ’ और ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *