New Delhi : भारत के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण सम्बंधों के चलते भारतीय वायु सेना ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और ऐसे में उसने हरियाणा के सिरसा और हिसार जिलों से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-नौ पर दो हवाई पट्टियां बनाने का फैसला लिया है। ये चीन के एलएसी को लेकर रणनीतिक रूप से अनिवार्य है। इससे पहले यमुदा एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू उड़ानों के लिये हवाई पट्टियां बनाईं गईं थी।
WATCH: The Indian Air Force landed a fighter plane on the Yamuna Expressway this morning http://t.co/r989qdInKj pic.twitter.com/2Bud4EPLsw
— HuffPost India (@HuffPostIndia) May 21, 2015
हरियाणा में सिरसा स्थित वायु सेना केंद्र देश के अहम केंद्रों में से एक है ऐसे में हवाईपट्टी की व्यस्तता के समय वायुसेना ने आपात स्थिति में लड़ाकू विमानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में सिरसा-डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-नौ पर साहुवाला और पन्नीवाला मोटा गांवों के निकट पांच किलोमीटर लम्बी हवाई पट्टी बनाई जायेगी।
वायु सेना के इस सम्बंध में प्रस्ताव पर अमल करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी प्रक्रिया आरम्भ कर दिया है। प्राधिकरण के अभियंता कालू राम ने बताया कि फिलहाल यह मार्ग 17 मीटर चौड़ा है जिसे बढ़ाकर 60 मीटर किया जाएगा वहीं मार्ग को तारकोल के बजाय आरसीसी कंकरीट में परिवर्तित किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर पेड़ों और बिजली के खंबों को हटाने की प्रक्रिया प्रशासनिक तौर पर आरम्भ कर दी गई है।
उन्होंने बताया – सड़क पर दोनों ओर की हाई टेंशन बिजली लाईनों को हटाने पर चार करोड़ रुपए ज्यादा का खर्च आएगा जिसका अनुमान विद्युत विभाग ने दे दिया है जबकि अन्य औपचारिकताएं एनएचएआई द्वारा पूरी की जा रही हैं। जल्द ही राजमार्ग पर हवाई पट्टी बनाने काम शुरू होगा।इसी राजमार्ग पर हिसार जिले के चिकनवास और ढंढूर गांवों के बीच पांच किलोमीटर क्षेत्र में दूसरी हवाई पट्टी का निमार्ण किया जाएगा।
एनएचएआई ने इन दोनों पट्टियों के निमार्ण को लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। इन दोनों हवाई पट्टियों के निर्माण के बाद किसी भी आपात स्थिति में वायुसेना के लड़ाकू विमान यहां उतर सकेंगे। सम्बंधित अधिकारी अमित बिश्नोई ने बताया कि इन हवाई पट्टियों के लिए वायुसेना की ओर से विशेष डिजाईन तैयार किया जा रहा है जिसके अनुरूप शीघ्र ही टेंडर कर काम शुरू किया जाएगा।